यूपी 31 करोड़ की कोरोना डोज लगाकर देश का प्रथम राज्य बना, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से किया यह आह्वान

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत कई राज्यों में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) दोबारा से बढ़ने लगी है। अगर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बात करें तो नोएडा (Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) में सबसे ज्यादा कोरोना का प्रकोप दिखाई दे रहा है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रोजाना कोविड (Covid 19) की रोकथाम के कदमों की जानकारी लेने के लिए समीक्षा बैठक (Review Meeting) कर रहे हैं।
कोरोना की नई लहर के बीच आज उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। यूपी 31 करोड़ की कोरोना डोज लगाकर देश का प्रथम राज्य बन गया है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन को श्रेय दिया है तो वहीं स्वास्थ्य कर्मियों को भी उनकी प्रतिबद्धता के लिए भी सराहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन प्रदेश में कोरोना टीका अभियान भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आप भी कोरोना पर विजयी पाने के लिए कोरोना टीका अवश्य लगवाएं।
आज उत्तर प्रदेश 31 करोड़ से अधिक कोविड डोज का सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 23, 2022
यह 'जीवन-रक्षक' उपलब्धि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन व स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिबद्धता का प्रतिफल है।
कोरोना पर विजय हेतु आप भी अवश्य लगवाएं 'टीका जीत का'
उधर, गाजियाबाद और नोएडा में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में सीएम योगी लगातार हालात पर नजर बनाए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिया है कि एनसीआर समेत तमाम यूपी के जिलों में मास्क अनिवार्य किया जाए और कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए जरूरी प्रभावी कदम भी तत्काल प्रभाव से उठाए जाएं। कोरोना की चौथी लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर भी पड़ रहा है। ऐसे में नोएडा और गाजियाबाद में भी कोरोना प्रभावित स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। चूंकि कोरोना की पहली लहर के मुकाबले यूपी में वर्तमान में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हैं, लिहाजा उम्मीद है कि नई लहर को वक्त रहते काबू कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS