UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने Cyber Crime को चुनौती बताया, बोले- हर जिले में खुलेगा साइबर थाना

UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने Cyber Crime को चुनौती बताया, बोले- हर जिले में खुलेगा साइबर थाना
X
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गृह विभाग की उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश में मादक पदार्थों के अवैध निर्माण, खरीद-फरोख्त और ड्रग ट्रैफिकिंग के साथ ही साइबर क्राइम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज गृह विभाग की उच्च स्तरीय बैठक (High Level Meeting ) में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश में मादक पदार्थों के अवैध निर्माण, खरीद-फरोख्त और ड्रग ट्रैफिकिंग (Drug Trafficking), बाल एवं महिला विरोधी अपराध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, सीएम ने साइबर क्राइम (Cyber Crime) पर चिंता जताई और निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले में साइबर थाना स्थापित किए जाएंगे, जिसके लिए विस्तृत प्लान तैयार करके भेजें।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए सतर्कता और इंटेलिजेंस बेहतर होनी चाहिए। संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता रखनी होगी। उन्होंने कहा कि अंतरराज्जीय और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी चौकसी बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि गृह विभाग के साथ-साथ नगर विकास व ग्राम्य विकास विभाग को भी इस अभियान में सहयोग करना होगा।

सीएम योगी ने कहा कि यूपी के सीमावर्ती जिलों में प्रदेश की पुलिस व एसएसबी के दल के साथ जॉइन्ट पेट्रिलिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि आज के दौर में साइबर सिक्योरिटी अहम विषय है। यूपी साइबर क्राइम के खिलाफ बेहतर कार्य कर रहा है। पुलिस परिक्षेत्र के बाद अब प्रदेश के हर जिले में एक साइबर क्राइम थाना की स्थापना की आवश्यकता है। उन्होंने इस संबंध में जल्द विस्तृत प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने यूपी पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि यूपी पुलिस देश का सबसे बड़ा नागरिक पुलिस बल है। उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी प्रोफेशनल दक्षता, योग्यता और कार्यकुशलता के लिए सराहना प्राप्त कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस आधुनिकरण के लिए यूपी सरकार सभी जरूरी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों को ट्रेनिंग या उपकरणों की जरूरत हो, सभी आवश्यकताएं तत्काल पूरी कराए जाएं।

Tags

Next Story