पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती पर सीएम योगी ने दिया श्रद्धांजलि, जानें क्या बोले...

उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी ने रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि इनका ऋषितुल्य जीवन जो सभी राष्ट्र भक्तों के लिए प्रेरणादायक है।
सीएम योगी ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मूल्यों व आदर्शों की राजनीति के साधक, प्रखर वक्ता, उत्कृष्ट कवि, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। सीएम योगी ने आगे लिखते हुए कहा कि आपका (अटल बिहारी वाजपेयी) ऋषितुल्य जीवन सभी राष्ट्र आराधकों के लिए प्रेरणा है।
मुख्यमंत्री योगी ने 'सुशासन दिवस' के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई दी। वाजपेयी जी की 98वीं जयंती को पूरे देश में बीजेपी 'गुड गवर्नेंस डे' के रूप में मना रही हैं। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने समस्त देशवासियों को सुशासन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आगे कहा कि बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी, प्रखर राजनेता, हमारे प्रेरणा स्रोत, भाजपा के पितामह, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती के मौके पर शत-शत नमन। जंयती के मौके पर उत्तर प्रदेश के कई नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS