MSME Loan Mela: सीएम योगी ने छोटे उद्यमियों को बांटा 16 हजार करोड़ का लोन, बोले- मैपिंग से हर युवक को रोजगार से जोड़ेंगे

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज गुरुवार को लोकभवन (Lok Bhawan) में आयोजित वृहद ऋण मेला (Loan Mela) के तहत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को 16 हजार करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया। उन्होंने वर्ष 2022-23 के लिए 2.35 लाख करोड़ रुपये की वार्षिक ऋण योजना का भी शुभारंभ किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अनेक कार्यक्रमों की दृष्टि से लोन का यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रदेश के जनपद आजमगढ़, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर और आगरा में भी पांच CFC का उद्घाटन हुआ है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले एमएसएमई सेक्टर पूरी तरह से मर चुका था। यूपी में बेरोजगारी का उच्चतम स्तर था। 2017 में हमने एक जिला एक उत्पाद के लिए एक कार्य योजना बनाई। अब 1.56 लाख करोड़ के उत्पादों का निर्यात किया जा रहा है। हमने बेरोजगारी दर में 3% की कमी की है।
UP | MSMEs had completely died before 2017. UP had highest level of unemployment. In 2017, we made an action plan for 1 district 1 product. Now products worth 1.56 lakh cr being exported. We've reduced unemployment rate by 3%: CM Yogi Adityanath attends MSME loan fair in Lucknow pic.twitter.com/BZPFN7uIAF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 30, 2022
यूपी पहला राज्य
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना कालखंड में लोन मेला आयोजित करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य था। पूरे देश के लिए उत्तर प्रदेश एक मिसाल बना है। उन्होंने कहा कि हम जल्द मैपिंग का कार्य शु्रू करने जा रहे हैं, जिससे पता चले कि अभी तक जिन परिवारों में से अब तक किसी सदस्य को सरकारी नौकरी नहीं मिली, उसका पता चल सके। हमारा प्रयास होगा कि हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी/रोजगार या स्वरोजगार के साथ जोड़ें।
एमओयू के लिए बधाई
सीएम योगी ने कहा कि यूपी सरकार के प्रोत्साहन व बैंकों के सकारात्मक सहयोग से आज उत्तर प्रदेश के युवाओं को उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप रोजगार मिला। बेरोजगारी दर को 18% से कम करते हुए 3% से भी नीचे लाने में हमें सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद योजना का ई-कॉमर्स योजना के साथ जोड़ने के लिए साइन हुए MoU के लिए भी सबको बधाई दी है। हु
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS