यूपी मलेरिया और कालाजार रोग से मुक्ति की ओर अग्रसर, सीएम योगी बोले- कोरोना केस बढ़ रहे, लोग ज्यादा सतर्क रहें

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लगातार कोविड प्रबंधन (Covid Management) की समीक्षा बैठक (Review Meeting) कर रहे हैं। इस दौरान सीएम योगी ने जहां दावा किया कि यूपी मलेरिया (Malaria) और कालाजार रोग (Kala-azar Disease) से मुक्ति की राह में अग्रसर हो रहा है तो वहीं कोरोना (Coronavirus) महामारी को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने विशेषकर दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) से जुड़े शहरों में होम आइसालेशन (Home Isolation) के प्रति भी लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ को समीक्षा बैठक के दौरान बताया गया कि प्रदेश में वर्तमान में कोरोना एक्टिव कुल मरीजों की संख्या 1316 है। पिछले 24 घंटों में 91,673 कोरोना टेस्ट किए गए। इसमें 203 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 162 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए हैं।
सीएम योगी को अवगत कराया गया कि अभी तक 31 करोड़ 17 लाख से अधिक टीकाकरण के साथ ही 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 87.67% से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी हैं। 15 से 17 आयु वर्ग में 94.74% किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है।
सीएम योगी ने अधिकारियों से तमाम जानकारियां हासिल करने के बाद कहा कि एनसीआर के साथ ही लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है। ऐसे में यहां पर फेस मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी बनाया जाए। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के प्रति भी जागरूक किया जाए।
उन्होंने कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए। बच्चों के टीकाकरण को और तेज किया जाए। 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को पहली डोज के बाद अब पात्रता के अनुसार दूसरी डोज भी दी जाए। 18+ आयु के लोगों को बूस्टर डोज लगाए जाने में तेजी लाए जाए।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी ने इंसेफेलाइटिस पर प्रभावी नियंत्रण पाने में बड़ी सफलता पा ली है। हाल के परिणाम बताते हैं कि प्रदेश में मलेरिया और कालाजार रोग समाप्ति की ओर है। उन्होंने कहा कि प्रति 1,000 की जनसंख्या पर एक से भी कम लोगों में मलेरिया की समस्या देखी गई, जबकि कालाजार रोग 22 चिह्नित ब्लॉक में हर 10,000 की आबादी में एक से कम लोगों में ही देखा गया है। उन्होंने कहा कि इन रोगों पर प्रभावी नियंत्रण पाना यूपी की एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इसके लिए संबंधित टीमों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हमारा प्रदेश कालाजार मुक्त हो जाएगा और मलेरिया पर प्रभावी नियंत्रण भी हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS