UP Corona Update : कोरोना संक्रमित सिर्फ 59 नए मरीज मिले, 43 जिलों में एक भी नया केस नहीं

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब अपने आखिरी पड़ाव पर नजर आने लगी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश भर से कोरोना संक्रमण के महज 59 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं 43 जिलों में तो एक भी नया केस नहीं मिला है। यह स्थिति तब की है, जबकि टेस्टिंग में किसी प्रकार की कमी नहीं की गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ जीत पर खुशी जताई है, लेकिन आगाह भी किया है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज टीम-9 की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान सीएम योगी को बताया गया कि विगत 24 घंटे में 02 लाख 35 हजार 959 कोविड सैंपल की जांच की गई, जिसमें 59 नए मरीजों की पुष्टि हुई। 149 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इस दौरान पॉजिटिविटी दर 0.03 फीसदी रही। वर्तमान में प्रदेश में 1,489 एक्टिव केस हैं, जबकि 1,189 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.6% हो गई है। प्रदेश में अब तक 06 करोड़ 10 लाख 81 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। विगत दिवस 43 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 32 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। जनपद अलीगढ़, ललितपुर और श्रावस्ती में एक भी कोविड मरीज नहीं पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन सबके बावजूद इस समय और अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बावजूद एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग जारी रखी जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS