UP Corona Update : यूपी में 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 42 नए मरीज मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या अब 729

देश के कई राज्यों में जहां कोरोना संक्रमण का प्रकोप दोबारा से देखा जा रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश इस महामारी से मुक्त होने की राह पर तेजी से अग्रसर है। बीते 24 घंटे में प्रदेश भर से कोरोना संक्रमण के महज 42 नए मरीज मिले, जबकि 91 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 729 रह गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक में सीएम योगी को बताया गया कि प्रदेश में अब तक 06 करोड़ 52 लाख से अधिक कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 02 लाख 44 हजार 02 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 42 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इस दौरान 91 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए।
संबंधित अधिकारियों ने सीएम योगी को आश्वस्त किया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। अब तक उत्तर प्रदेश में 04 करोड़ 67 लाख 83 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। 03 करोड़ 91 लाख से अधिक लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोविड की कम से कम एक डोज ले ली है।
बैठक में सीएम योगी ने कोविड प्रबंधन के कार्यों पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि किसी भी जिले में दोहरे अंक में नए केस की पुष्टि नहीं हुई। 55 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 20 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। 16 लाख 84 हजार 925 से अधिक प्रदेशवासी संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश के 09 जिलों में आज कोरोना का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 729 रह गई है।
उन्होंने कहा कि यह संतोषप्रद है कि प्रतिदिन ढाई लाख से तीन लाख टेस्ट होने के बाद भी नए केस की संख्या कम है। जनपद अलीगढ़, अमरोहा, बस्ती, एटा, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा और श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। सीएम ने कहा कि कोरोना पर हुए प्रभावी नियंत्रण को बनाए रखने में जनसहयोग बहुत आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जनपदों में मरीजों की आवश्यकता के अनुसार एम्बुलेंस की उपलब्धता होनी चाहिए। जिलाधिकारी अपने जिलों में एम्बुलेंस व्यवस्था पर सतत नजर रखें। सीएम योगी ने कहा कि एम्बुलेंस की अनुपलब्धता के कारण यदि किसी की मृत्यु होती है तो दोषी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS