'रविकिशन ने मोमोज के पैसे दिए या नहीं', सीएम योगी ने मोमोज विक्रेता से क्यों पूछा ये सवाल, देखिये वीडियो

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कभी-कभी मजाकिया अंदाज भी देखने को मिलता है। ऐसा ही अंदाज उनका बीते दिन बुधवार को देखने को मिला। दरअसल सीएम योगी ने मोमोज दुकानदार से हंसी मजाक करते हुए पूछा मोमोज खाने के बाद रवि किशन ने पेमेंट किया था कि नहीं। यह सुनते ही सभा में बैठे जेपी नड्डा समेत सभी दर्शक ठहाके लगाकर हंसने लगे। इसके बाद रवि किशन खड़े होकर अपनी सफाई देने लगे। उन्होंने दुकानदार से कहा कि बताओ मैंने पैसे दिया था कि नहीं। इसपर दुकानदार ने कहा- हां दिया था।
Did the MP pay for the momos? - CM Yogi asks a momo stall owner.#CMYogi #MOMO #RajkumarHirani #Raveena #CoronavirusUpdates #ArrestRheaChakraborty #sandeepmaheshwari #XDown #SalaarTickets #ArvindKejriwal #YogiAdityanath pic.twitter.com/n4hIbY1tCW
— Neha Bisht (@neha_bisht12) December 21, 2023
दरअसल, बीते बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गोरखपुर पहुंचे थे। जहां सीएम योगी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत तमाम बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इस बीच एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने हंसते हुए एक दुकानदार से पूछा कि इनमें (बीजेपी नेताओं) से कोई तुम्हारी दुकान पर आया था। जिसपर दुकावाले ने कहा- हां, सांसद जी (रवि किशन) आए थे। इसके बाद सीएम योगी ने पूछा उन्होंने क्या खाया था. दुकानदार ने जवाब कि उन्होंने मोमोज खाया था। इस पर सीएम योगी रवि किशन की मजाकिया अंदाज में पूछा कि उन्होंने पेमेंट किया था कि नहीं। यह सुनते ही सभा में मौजूद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे।
ये भी पढ़ें:- Ram Mandir: कृपया ना आइए... आडवाणी-एमएम जोशी से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आने का आग्रह
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS