President in UP: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन, सीएम योगी ने दिए खास निर्देश

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) 29 अगस्त को अपनी विशेष प्रेजिडेंशियल ट्रेन (Presidential Train) से अयोध्या (Ayodhya) पहुंचेंगे। लखनऊ (Lucknow) से अयोध्या पहुंचने के बाद राष्ट्रपति रामलला (Ram Lalla) का दर्शन करेंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ उनकी मुलाकात भी होगी। इस दौरान राष्ट्रपति को राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण से संबंधित तमाम जानकारियां दी जाएंगी। अयोध्या के अलावा राष्ट्रपति का लखनऊ और गोरखपुर में भी कार्यक्रम तय है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रामलला के दर्शन करने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे। अभी रामलला अस्थायी टैंट में विराजमान हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी विशेष ट्रेन से सुबह करीब नौ बजे लखनऊ से रवाना होंगे। यह ट्रेन लखनऊ से अयोध्या के बीच की करीब 135 किलोमीटर की दूरी को ढाई घंटे में पूरा कर लेगी। बताया जा रहा है कि रामलला के दर्शन करने के बाद राष्ट्रपति का हनुमान गढ़ी मंदिर और कनक भवन में भी पूजा अर्चना करने का कार्यक्रम तय है।
सीएम योगी ने दिए निर्देश
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के यूपी प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए सीएम योगी ने सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने निर्देशों में कहा कि प्रदेश में माननीय राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रमों को देखते हुए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। राष्ट्रपति जी का कार्यक्रम लखनऊ के अलावा गोरखपुर और अयोध्या में भी है। राष्ट्रपति भवन की मंशा के अनुरूप सभी प्रबंध किए जाएं।
यह है पूरा कार्यक्रम
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 अगस्त को दिल्ली से लखनऊ पहुंचेंगे। यहां पर बाबा भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। 27 अगस्त को लखनऊ में ही रहेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 28 अगस्त को गोरखपुर जाकर सूबे के पहले आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास और गोरखनाथ विश्वविद्यालय में अस्पताल भवन का लोकार्पण करेंगे। 29 अगस्त को सुबह 9 बजे लखनऊ के चारबाग स्टेशन से अपनी स्पेशल ट्रेन से अयोध्या जाकर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। बता दें कि पिछले दो महीनों में राष्ट्रपति दूसरी बार अपनी विशेष ट्रेन से यात्रा करेंगे। इसके पहले उन्होंने 25 जून को विशेष ट्रेन से दिल्ली से कानपुर तक की यात्रा की थी। वे यहां अपने पैतृक गांव भी गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS