सीएम योगी बोले-रामनवमी पर 800 से ज्यादा जुलूस निकाले, दंगा-फसाद तो छोड़िए "तू तू मैं मैं भी" नहीं हुई

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी के जुलुस को लेकर बड़ा बयान दिया है। योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और प्रशासन की तारीफ करते हुए कि यूपी देश का जनसंख्या वाला सबसे बड़ा राज्य है, लेकिन कहीं भी दंगा फसाद तो छोडिए "तू तू मैं मैं भी" नहीं हुई है। जबकि रामनवमी पर यूपी में 800 से ज्यादा जगहों पर जुलूस निकाले गए। यूपी विकास की नई सोच को प्रदर्शित करता है। यहां अब दंगा-फसाद को जगह नहीं है।
बता दें कि, रामनवमी पर जुलूस के दौररान पश्चिम बंगाल, राजस्थान, एमपी समेत कई राज्यों में हिंसक झड़पें सामने आई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि देश के सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य में कोई तनाव का मामला सामने नहीं आया है। राम जन्मोत्सव और रमजान का पवित्र महीना होने के बाद भी कोई घटना सामने नहीं आई हैं।
लखनऊ में एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि यूपी में 25 करोड़ की आबादी रहती है। प्रदेशभर के करीब 800 स्थानों पर रामनवमी के अवसर पर जुलूस और शोभा यात्रा निकाली गई। रमजान का माह भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि अराजकता, गुंडागर्दी और अफवाह के लिए कोई जगह नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS