उत्तर प्रदेश में तीन जिलों के डीएम समेत आठ आईएएस अफसरों का तबादला, जानिये किन्हें किस जगह भेजा गया

उत्तर प्रदेश में तीन जिलों के डीएम समेत आठ आईएएस अफसरों का तबादला, जानिये किन्हें किस जगह भेजा गया
X
तबादला सूची में प्रयागराज, बहराइच और कौशांबी के डीएम का भी नाम शामिल है। इसके एक दिन पहले 18 आइएएस अफसरों के तबादला किया गया था।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार देर रात आठ आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें प्रयागराज, बहराइच और कौशांबी के डीएम भी शामिल हैं। दो दिन के भीतर यह दूसरा मौका है, जब बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। इसके एक दिन पहले 18 आइएएस अफसरों के तबादला किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रयागराज के डीएम भानु चंद्र को उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण (यूपीआरआरडीए) का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है। उनकी जगह जल निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक रहे संजय कुमार खत्री अब डीएम प्रयागराज की जिम्मेदारी संभालेंगे। यूपीआरआरडीए के सीईओ सुजीत कुमार को डीएम कौशांबी और कौशांबी के डीएम अमित कुमार सिंह को विशेष सचिव नगर विकास के साथ जल निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक का कार्यभार दिया गया है।

बहराइच के डीएम पद की जिम्मेदारी विशेष सचिव संस्कृति दिनेश चंद्र को सौंपी गई है, जबकि बहराइच के डीएम रहे शंभू कुमार अब विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा होंगे। प्रतापगढ़ के सीडीओ अश्विनी कुमार पांडेय अब लखनऊ में यह जिम्मेदारी संभालेंगे। लखनऊ के सीडीओ प्रभास कुमार को इसी पद पर प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है।

Tags

Next Story