सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी पर की बैठक, स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में दिए अहम दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज लखनऊ (Lucknow) के लोकभवन (Lok Bhawan) में टीम-9 (Team 9) की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जहां कोविड प्रबंधन (Covid Management) की समीक्षा की तो वहीं पर आग की घटनाओं (Fire Incidents) के संदर्भ में भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। डिप्टी सीएम (Deputy CM) और स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) की मौजूदगी में उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमने बेहतर प्रबंधन की मदद से इस महामारी पर नियंत्रण पा लिया। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान कई राज्यों के अस्पतालों में आग लगने की दुखद घटना घटी थी। हमारे यहां चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के चलते ऐसी दुखद घटना का हमें सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि हमें इस दिशा में और ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों से लेकर अस्पतालों तक फायर सेफ्टी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाए। अगर कहीं कमी मिलती है तो उसे दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि फायर डिपार्टमेंट भी सुनिश्चित करें कि ग्रामीण क्षेत्र में 15 मिनट और शहरी क्षेत्र में अधिकतम 7 मिनट का रिस्स्पांस टाइम सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार सभी तहसीलों में फायर टेंडर की सुविधा उपलब्ध करा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यूपी में कोरोना महामारी का प्रकोप खत्म हो गया है, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के पालन में अभी भी किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS