UP Chunav 2022: सीएम योगी ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद शामली में की जनसभा, बेटियों की सुरक्षा पर दिया बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जहां चुनाव प्रचार में जुटे हैं, वहीं जमीनी स्तर पर कोरोना प्रबंधन (Covid Management) की भी जायजा ले रहे हैं। आज उन्होंने पहले तो गोरखपुर (Gorakhpur) में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार (Door To Door Election Campaign) किया तो वहीं जनसभा भी की। इसके बाद शामली (Shamli) आकर कोविड अस्पताल (Covid Hospital) का दौरा कर कोरोना की समीक्षा बैठक ली। सीएम योगी ने इसके बाद शामली में जनसभा भी की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को नियंत्रित कर चुके हैं। राज्य में अब तक 26.75 करोड़ टीकों की खुराक दी जा चुकी है। 18 से अधिक आबादी में से 100% से अधिक को पहली खुराक मिली है, जिसमें यूपी के लोग और बाहर से आए लोग शामिल हैं। इसके अलावा 72% से अधिक लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामली में ज़िला अस्पताल का दौरा कर कोविड-19 की तैयारियों का जायज़ा लिया। #COVID19 pic.twitter.com/PxyRJQkqnR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2022
इसके बाद की जनसभा
सीएम योगी ने इसके बाद वीवी इंटर कॉलेज पहुंचकर चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब कैराना और कांधला में पलायन नहीं हो रहा है। पश्चिम यूपी की हर बेटी अब खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने हर महिला को सुरक्षा की गारंटी दी है।
इससे पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर की जनसभा की। उन्होंने कहा कि पश्चिमि उत्तर प्रदेश में अराजकता थी, व्यापारी पलायन करने को मजबूर हुए, दंगा-फसाद करवाए गए। पिछली सरकारों ने अपने लिए सोचा, व्यापक समाज के बारे में नहीं सोचा। लेकिन अब प्रदेश में पलायन पर रोक लगी और माता-बेटियां सुरक्षित हैं। इससे पहले सीएम योगी ने घर-घर जाकर चुनाव प्रचार भी किया। उन्होंने चुनावी दौरे की शुरुआत गोरखपुर के मोहद्दीपुर में गोपाल मंदिर में दर्शन किए।
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर की रामनगर कॉलोनी में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया। #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/lio5dp3bBn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2022
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS