स्वर सामाज्ञी लता मंगेशकर की 93वीं जयंती आज, सीएम योगी ने खास तरीके से दीदी को किया याद

स्वर सामाज्ञी लता मंगेशकर की 93वीं जयंती आज, सीएम योगी ने खास तरीके से दीदी को किया याद
X
भारत रत्न लता मंगेशकर की 93वीं जयंती आज मनाई जा रही है। इस मौके पर देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी उनके प्रशंसक लता दीदी को याद कर रहे हैं।

Lata Mangeshkar Birthday: भारत रत्न लता मंगेशकर की 93वीं जयंती आज मनाई जा रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने खास तरीके से लता दीदी को याद किया है। उन्होंने अयोध्या (Ayodhya) के राम कथा पार्क में लता मंगेशकर चौक (Lata Mangeshkar Chowk) का लोकार्पण किया। सरयू नदी के तट पर बने नए घाट क्षेत्र को 7.9 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट से लता मंगेशकर चौक विकसित किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर कहा था कि अयोध्या के प्रमुख जगह नया घाट को उनके नाम पर विकसित किया जाएगा। सीएम योगी ने इस वादे को पूरा किया और उनकी 93वीं जयंती पर लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण कर दिया।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान श्रीराम के सर्वाधिक भजन गाने वालीं 'भारत रत्न' लता मंगेशकर जी के नाम पर अयोध्या को भव्य स्मारक 'सुश्री लता मंगेशकर चौक' प्राप्त हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेशावासियों को इसके लिए ह्रदय से बधाई दी। सीएम ने कहा कि सुश्री लता मंगेशकर जी ने भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण व राष्ट्रभक्ति से संबंधित गीतों को एक नई ऊंचाई देकर संगीत की अपनी पवित्र साधना को प्रत्येक भारतीय के लिए वंदनीय बनाया है। लता दीदी ने अपना पूरा जीवन भगवान श्रीराम की भक्ति एवं साधना के लिए समर्पित किया। उन्हें कभी भूलाया नहीं जा सकता।

यह है इस चौक की खासियत

खास बात है कि इस चौक में भारतीय संगीत वाद्ययंत्र 'वीणा' स्थापित की गई है। इसका वजन 14 टन, लंबाई 40 फुट और ऊंचाई 12 मीटर है। इस परियोजना पर 7.9 करोड़ रुपये की लागत आई है। पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित राम सुतार ने इस विशाल 'वीणा' को दो माह में बनाया है। सीएम का कहना है कि यह वीणा यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। साथ ही, लता जी की भी याद दिलाती रहेगी।

प्रदर्शनी भी लगाई गई

स्वर सामाज्ञी लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर राम कथा पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लता मंगेशकर के जीवन पर प्रदर्शनी भी लगाई गई। सीएम योगी ने इसका अवलोकन किया। सीएम योगी राम कथा पार्क में संतों के साथ भी मुलाकात करेंगे। दोपहर बाद प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे और त्योहारी सीजन के मद्देनजर की जा रहे इंतजामों की भी समीक्षा करेंगे। दोपहर बाद सीएम योगी की लखनऊ वापसी होगी।

Tags

Next Story