UP News: सीएम योगी का गोरखपुर दौरा आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में नए प्रशासनिक भवन का लोकार्पण करेंगे। इस भवन के निर्माण पर 11 करोड़ 86 लाख रुपये की लागत आई है। नए भवन का लोकार्पण करने के बाद सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके अगले दिन 27 सितंबर को सीएम योगी पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कर पर्यटन से जुड़ी कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
एमएमएमयूटी के प्रशासनिक भवन की व्यवस्थाएं
एमएमएमयूटी का प्रशासनिक भवन बेहद भव्य है। इस प्रशासनिक भवन के सबसे ऊपरी तल पर कुलपति कार्यालय बनाया गया है। इसी तल पर वाइस चांसलर का कार्यालय भी बनाया गया है। साथ ही, इस तल पर करीब 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। फर्स्ट फ्लोर की बात करें तो रजिस्ट्रार कार्यालय के साथ ही सभी संका
एमएमएमयूटी के प्रशासनिक भवन की टॉप फ्लोर पर कुलपति कार्यालय और वाइस चांसलर कार्यालय भी बनाय प्रति कुलपति कार्यालय बनाया गया है। उसी फ्लोर पर सामने दो सौ लोगों के बैठने के लिए हॉल तैयार किया गया है। प्रथम तल पर रजिस्ट्रार कार्यालय के साथ ही सभी संकायाध्यक्षों के कार्यालय होंगे। ग्राउंड फ्लोर पर परीक्षा विभाग कार्यालय के साथ ही वित्त विभाग कार्यालय बनाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS