सीएम योगी ने 'बाल श्रमिक विद्या योजना 'का उद्घाटन किया, स्टूडेंट्स को हर महीने मिलेंगे इतने रुपये

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 'बाल श्रमिक विद्या योजना' का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि 8-18 वर्षों तक के उन सभी बच्चों को जिन्हें स्कूल में होना चाहिए लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों के कारण अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए बाल श्रम करना पड़ता है। ऐसे बच्चों के लिए आज एक नई योजना 'बाल श्रमिक विद्या योजना' उत्तर प्रदेश में प्रारंभ की जा रही है।
छात्राओं को 1200 प्रति माह मिलेंगे
इस योजना में पहले चरण में जिन 57 जिलो में सर्वाधिक बाल श्रम से जुड़े हुए कामकाजी बच्चे अब तक रिकॉर्ड किए गए हैं। वहां पर 2000 बच्चों का चयन करते हुए छात्रों को 1000 रुपये प्रति माह और छात्राओं को 1200 प्रति माह देने की व्यवस्था के साथ ये योजना लागू की जा रही है।
'बाल श्रमिक विद्या योजना' में 8वीं,9वींऔर 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को प्रति वर्ष 6000 रु. की अतिरिक्त सहायता देने का प्रावधान भी दिया गया है: UP CM योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/uAjxcidUH5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2020
साल में स्टूडेंट्स को मिलेंगे छह हजार रुपये
सीएम योगी ने आगे कहा कि बाल श्रमिक विद्या योजना' में आठवीं, 9वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की अतिरिक्त सहायता देने का प्रावधान भी दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS