सीएम योगी ने लखनऊ में 505 बेड वाले अस्थायी कोविड अस्पताल का किया उद्घाटन, बोले- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सब करें सहयोग

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में डीआरडीओ की ओर से तैयार अस्थाई कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया। अवध शिल्प ग्राम में अटल बिहारी कोविड अस्पताल में 505 बेड होंगे।
इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सहयोग से बनाए गए इस कोविड अस्पताल से प्रदेश के लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस अस्पताल को 250 बेड के साथ शुरू किया जा रहा है, जिनमें 150 आइसीयू और 100 बेड आइसोलेशन वार्ड के होंगे। अगले तीन दिनों में यहां मौजूदा सभी बेड का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में DRDO द्वारा बनाए गए कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2021
उन्होंने कहा, ''DRDO और आर्मी की तरफ से यह अस्पताल शुरू हो रहा है। पहले चरण में 250 बेड शुरू हो रहे हैं जिसमें 150 बेड ICU के होंगे और 100 आइसोलेशन बेड ऑक्सीजन वाले होंगे।'' pic.twitter.com/FmJtNpoauM
उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में मरीजों के साथ उनके तीमारदारों की भी रहने की व्यवस्था होगी। यहां भर्ती प्रत्येक मरीज की सात दिन के अंतराल पर कोरोना जांच की भी व्यवस्था रहेगी। यहां 24 घंटे ऑक्सीजन की आपूर्ति रहेगी। अस्पताल में तमाम आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी जगह जरूरी संसाधन मुहैया करा रही है ताकि कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी जा सके। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन अवश्य करें ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS