सीएम योगी ने गोरखपुर में करोड़ों की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, बोले- जनता कार्यों पर रखे नजर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज गोरखपुर (Gorakhpur) में 144 करोड़ की लागत वाली विकास परियोजनाओं (Development Projects) का लोकार्पण और शिलान्यास किया। महंत दिग्विजय नाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने पांच नए निवेशकों को 45.5 एकड़ भूमि आवंटन का भी प्रपत्र सौंपा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर में सड़क, संपर्क मार्ग, बाढ़ सुरक्षा एवं शिक्षा आदि की 144 करोड़ रुपये की लागत वाली 100 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। उन्होंने इसके लिए जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर समेत पूरे प्रदेश में विकास परियोजनाएं चल रही हैं। विकास केवल शासन के अनुसार ही नहीं चलना चाहिए। विकास कार्यों में आम जनता की भी साथ में सहभागिता होनी चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि एक योग्य जनप्रतिनिधि निरंतर प्रयास करके अपने क्षेत्र के लिए परियोजनाएं लेकर आता है। आज उसका परिणाम जनपद गोरखपुर की प्रत्येक विधानसभा सीट पर देखने को मिल रहा है। गोरखपुर में सड़कें, स्कूल और कॉलेज बन रहे हैं। अस्पताल व मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है और उद्योग धंधे लग रहे हैं।
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में गारमेंट क्लस्टर के लिए 56 आवंटियों में से 5 को आज आवंटन पत्र जारी किया गया है। विकास के सभी योजनाओं के माध्यम से यहां 1,000 करोड़ से अधिक का निवेश होगा और 2,500 से अधिक नौजवानों को रोजग़ार उपलब्ध होगा: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ, गोरखपुर pic.twitter.com/4wqttdhzk4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2022
उन्होंने कहा कि जनता का भी यह दायित्व है कि सकारात्मक रूप से विकास की इन परियोजनाओं में अपना सहयोग करते हुए समयबद्ध ढंग से उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करें। सीएम ने कहा कि गोरखपुर में अब बारिश के दौरान कहीं भी जलभराव की समस्या न हो, इसके लिए अभी से प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन युद्धस्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि रोजाना एक घंटे जनता की समस्याएं सुनें ताकि समाज के तमाम विवादों का हल निकल सके।
पांच निवेशकों को प्रपत्र जारी
सीएम योगी ने बताया कि गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में गारमेंट क्लस्टर के लिए 56 आवंटियों में से 05 को आज यहां पर आवंटन पत्र जारी किया गया है। GIDA की परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के साथ ही गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार और नौकरी के लिए व्यापक निवेश की संभावनाएं बनी हैं। उन्होंने इसके लिए गीडा प्रशासन को धन्यवाद दिया और बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS