सीएम योगी ने पुलिस को दी छूट, कहा, 'टॉप-10 अपराधियों की सूची में हर महीने होना चाहिए बदलाव', जानिये इन आदेशों के मायने

सीएम योगी ने पुलिस को दी छूट, कहा, टॉप-10 अपराधियों की सूची में हर महीने होना चाहिए बदलाव, जानिये इन आदेशों के मायने
X
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग को निर्देशों दिए हैं कि प्रत्येक जिले से बड़े माफियाओं की सूची तैयार की जाए। उन्होंने कहा है कि बड़े अपराधियों से लेकर छोटे अपराधी तक सबके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने पुलिस को खुलकर काम करने के भी निर्देश दिए हैं। पढ़िये यह रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) संगीन अपराध करने वालों और भूमाफिया (Land Mafia) के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं। यूपी में जहां अपराधियों के खिलाफ उनकी संपत्ति पर बुलडोजर (Bulldozer) चल रहे हैं तो वहीं कई अपराधी जेल में बंद है। इसके बावजूद आए दिन प्रदेश में हर जिले से बड़ी वारदात सामने आ जाती है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस (UP Police) को नए सख्त आदेश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग को दिए निर्देशों में कहा है कि प्रत्येक जिले से बड़े माफियाओं की सूची तैयार की जाए। प्रत्येक माह थाने में टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट तैयार कर प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक जिले में टॉप-10 अपराधियों की सूची में हर महीने बदलाव होना चाहिए। अगर पुलिस 'एक्टिव' रहकर कार्य करेगी तो एक समय बाद प्रदेश में कोई भी टॉप-10 माफिया नहीं मिलेंगे।

बता दें कि विपक्ष लगातार यूपी में अपराधों को लेकर योगी सरकार को रोजाना घेर रही है। विशेषकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) तो रोजाना बड़े अपराधों और घटनाओं की सूचनाएं ट्विटर पर साझा करके योगी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। सीएम योगी भी सभी अपराध और घटनाओं पर भी नजर बनाए रखते हैं और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को त्वरित जांच और दोषियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई करने के आदेश भी जारी करते हैं। अब सीएम योगी ने पुलिस को सख्त निर्देश दिया है कि प्रत्येक जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में हर महीने बदलाव होना चाहिए। पुलिस एक्टिव रहकर काम करेगी तो प्रदेश कुछ समय बाद ही पूरी तरह से अपराध मुक्त हो जाएगा।

Tags

Next Story