Holi 2023: सीएम योगी ने उपद्रवियों को दी बड़ी चेतावनी, बोले- त्योहारों के दौरान खलल डाला तो...

Holi 2023: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों पर उपद्रव करने वालों को बड़ी चेतावनी दी है। सीएम का कहना है कि सभी धर्मों के त्योहारों को धूमधाम से मनाया जाना चाहिए, लेकिन इसमें बाधा करने वालों से सख्ती से निपटने की जरूरत है। सीएम योगी ने केवल होली के मद्देनजर ही नहीं बल्कि अन्य धर्मों से जुड़े आगामी त्योहारों को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CM Yogi Adityanath ने New Guidelines में कहा है कि भविष्य में आने वाले त्योहारों को धार्मिक परंपराओं और आस्था को पूरा सम्मान दिया जाएगा, लेकिन अराजकता कभी भी स्वीकार नहीं की जाएगी। CM Yogi ने कहा कि कुछ दिनों में आने वाला होलिकोत्सव, रमजान, शब-ए-बारात, नवरोज, चैत्र नवरात्र, रामनवमी आदि सभी महत्वपूर्ण त्योहार हैं। इन्हे शांतिपूर्ण आयोजन के संबंध में सीएम योगी ने शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों और सभी स्तर पर तैनात पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि अगले कुछ दिनों में त्योहारों के कारण अलग-अलग स्थानों पर अनेक प्रकार की शोभायात्राओं का आयोजन होगा इसके साथ ही मेले भी लगेंगे। उन्होंने कहा कि उल्लास और उमंग के बीच कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है। हमें सतत सतर्क और सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि पिछले साल राज्य में सभी धर्म-सम्प्रदाय के त्योहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुए थे। इस साल भी त्योहारों का आयोजन शांतिपूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्व त्योहार में शासन द्वारा पर्व से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि हर किसी के धार्मिक आस्था को सम्मान दें, लेकिन किसी भी प्रकार के अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी। योगी ने कहा कि जो भी आयोजक हो वे शांति और सौहार्द को बनाए रखने के संबंध में शपथ पत्र देना होगा।
डबल मीनिंग गीत नहीं बजने चाहिए
सीएम योगी ने कहा कि शरारतपूर्ण बयान जारी करने और किसी ने भी माहौल को खराब करने का प्रयास किया, तो बर्दाश्त नहीं किया जाए। जो भी भड़काऊ बयानबाजी या माहौल को खराब करेंगे, उनसे कड़ाई से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि होली के मौके पर कुछ शरारती तत्व दूसरे धर्म के लोगों को अनावश्यक रूप से उत्तेजित करने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे मामलों पर निगरानी रखी जाए। संवेदनशील इलाकों को चिह्निंत करें और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।
सीएम ने कहा कि जुलूस और शोभायात्रा में ऐसी कोई भी ऐसी गतिविधि नहीं होनी चाहिए, जिससे दूसरे धर्म के लोग उत्तेजित हो जाएं। अश्लील और फूहड़ गाना हरगिज नहीं बजना चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्म स्थलों पर रंग डालने वालों पर भी सख्ती से निपटा जाए। छोटी सी अफवाह माहौल को बिगाड़ सकती है। ऐसे में प्रशासन को और अधिक अलर्ट रहना होगा। साथ ही, सीएम योगी ने लोगों से भी आह्वान किया है कि सभी त्योहारों को सम्मान दें और किसी अफवाह पर ध्यान न देकर खुशी के त्योहारों में भागीदारी करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS