UP Lockdown Update : योगी सरकार ने तीसरी बार बढ़ाया लॉकडाउन, अब 17 मई तक रहना होगा घरों के भीतर, जानिये नई पाबंदियां

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पर लॉकडाउन के सकारात्मक असर का हवाला देने के बाद योगी सरकार ने इसकी अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। ताजा आदेशों के मुताबिक प्रदेश के लोगों को अब 17 मई तक घरों के भीतर रहना होगा। यह तीसरा मौका है, जब लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ा दिया गया है। यही नहीं, पहले के मुकाबले पाबंदियां भी कड़ी कर दी गई हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि पंचायत चुनाव के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है। एक मई से अब तक सक्रिय मरीजों की संख्या 60 हजार तक कम हो गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में पहले के मुकाबले रोजाना होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी आई है।
योगी सरकार का कहना है कि पिछले आंकड़ों से साबित हो गया है कि कोरोना की दूसरी लहर पर भी काबू पाया जा सकता है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन के दौरान पहले की तरह आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी।
तीसरे लॉकडाउन की सबसे अहम बात यह है कि पहले के मुकाबले उन लोगों पर ज्यादा सख्ती होगी, जो कि गाइडलाइंस का उल्लंघन करते पकड़े जाएंगे। सीएम योगी ने इस बाबत बाकायदा सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि यह आंशिक कोरोना कर्फ्यू है, जिसे 17 मई तक बढ़ाया गया है। लोगों से अपील है कि सभी गाइडलाइंस का गंभीरता से पालन करें।
बता दें कि इससे पहले एक मई और पांच मई को भी लॉकडाउन बढ़ाया गया था। एक मई को जहां लॉकडाउन चार मई सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ाया गया था, वहीं पांच मई को इसे दस मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था। अब इसे फिर से 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS