CM Yogi: सीएम योगी ने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का किया शुभारंभ, अन्नपूर्णा रसोई वैन रवाना

CM Yogi: सीएम योगी ने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का किया शुभारंभ, अन्नपूर्णा रसोई वैन रवाना
X
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदितयनाथ ने आज बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ किया। जानिये पूरे दिन के कार्यक्रम...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज गोरखपुर (Gorukhpur) के बीआरडी मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College) में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ किया। इससे पूर्व उन्होंने गोरखपुर में 'अन्नपूर्णा रसोई' वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम योगी ने आज अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत जनता दरबार (Janta Darbar) से की। यहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को इन दिक्कतों के जल्द समाधान का निर्देश दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में जुलाई माह में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा और 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान की शुरुआत होगी। सीएम योगी आदितयनाथ ने आज बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने विशेष संचारी अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में स्वास्थ्य विभाग एवं उससे संबंधित विभागों के विभिन्न कार्यक्रमों एवं लाभार्थी परक योजनाओं के स्टॉल लगा कर प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस कार्यक्रम का प्रदेश के 75 जिलों में वर्चुअल प्रसारण किया जा रहा है। सभी जिलों में कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए हैं।

बता दें कि आज शाम पांच बजे सीएम योगी 5 कालीदास मार्ग लखनऊ से बांसगांव के फायर स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान जिले के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं मौजिज व्यक्ति फायर स्टेशन पर मौजूद रहेंगे।

Tags

Next Story