UP Assembly Election 2022 : श्रीकृष्ण लला के दर्शन कर CM योगी ने किया जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ, विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को मथुरा से जन विश्वास यात्रा की शुरुआत की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने महाविद्या कॉलोनी स्थित रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर को मैं 19वीं बार आया हूं। आज गोवा मुक्ति दिवस है। यह क्रांतिकारियों का भी दिन है। ब्रज के पूज्य संतों के आशीर्वाद से मुझे यहाँ कुम्भ करने का अवसर मिला। फिर भी यहाँ आया।
उन्होंने कहा कि यह वही धरती है जहां हर कण पूजनीय है। मुख्यमंत्री योगी को हेलीकॉप्टर (Helicopter,) दोपहर करीब एक बजे वृंदावन (Vrindavan) में बने हेलीपैड पर पहुंचा। जहां ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, दुग्ध विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण (Chaudhary Laxminarayan) समेत कई विधायकों ने उनका स्वागत किया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद मुख्यमंत्री का काफिला मथुरा के लिए रवाना हुआ। जनसभा से पहले मुख्यमंत्री योगी अचानक श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishna Janmabhoomi) पहुंच गए। वहां ठाकुरजी के दर्शन किए।
इसके बाद वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले विपक्ष काशी, अयोध्या (Ayodhya) और मथुरा (Mathura) का नाम लेने से डरता था। सिर्फ टोपी पहनने की होड़ लगी रहती थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने महादेव की पूजा कर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। विश्व में भारत का लोहा मनवाया। इससे पहले किसी पीएम ने ऐसा नहीं किया। प्रधानमंत्री स्वच्छता कर्मियों के पैर धोकर उनका सम्मान कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने सरकार के कार्यों की गिनती करते हुए कहा कि हमने जो कहा, उसे पूरा किया। भेदभाव नहीं किया। सभी को बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) दिए गए। सबका विकास, तुष्टिकरण किसी का नहीं हुआ। विधवा महिलाओं को एक हजार रुपये व वृद्धावस्था पेंशन दी गई। गरीबों को मुफ्त राशन दिया गया। जनसभा के बाद मुख्यमंत्री ने जन विश्वास यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS