सीएम योगी ने ओपन यूनिवर्सिटी के क्षेत्रीय कार्यालय का किया शिलान्यास, कहा- नई शिक्षा नीति का सबको मिलेगा लाभ

सीएम योगी ने ओपन यूनिवर्सिटी के क्षेत्रीय कार्यालय का किया शिलान्यास, कहा- नई शिक्षा नीति का सबको मिलेगा लाभ
X
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर पहुंचकर चार जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे की तैयारियों का भी जायजा लिया। शाम को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज गोरखपुर (Gorakhpur) के रामगढ़ताल में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University) के क्षेत्रीय कार्यालय भवन का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। मुक्त विश्वविद्यालय का क्षेत्रीय केंद्र अभी तक किराये के भवन में चल रहा है, लेकिन अब नए भवन में जाएगा। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के हजारों स्टूडेंट्स को सुविधा मिलेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय भवन के शिलान्यास और भूमिपूजन के अवसर पर मैं सभी छात्र छात्राओं को बधाई देता हूं। आज गोरखपुर में छात्रों के लिए उनका एक सेंटर स्थापित हो रहा है। किराए के सेंटर से अपने स्वयं के सेंटर में जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व कार्य किया है। उन्होंने कहा कि 2020 में पीएम मोदी ने इस देश को राष्ट्रीय शिक्षा नीति दी है। यह पहली बार है, जब एक छात्र एक साथ दो डिग्री ले सकेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान सीएम योगी ने पौधारोपण भी किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ शाम को गीता प्रेस पहुंचे और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के चार जून के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। राष्ट्रपति गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष शुभारंभ समारोह में शिरकत करने आएंगे। सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों को इस कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन किया। उन्होंने अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर मत्था भी टेका। देर शाम वे अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। गोरखपुर में रात्रि विश्राम के बाद सीएम योगी सोमवार सुबह लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

Tags

Next Story