मेरठ में सीएम योगी अधिकारियों की बैठक लेते रहे, बाहर श्रीकांत त्यागी की पत्नी करती रही नारेबाजी, लगाया यह आरोप

मेरठ में सीएम योगी अधिकारियों की बैठक लेते रहे, बाहर श्रीकांत त्यागी की पत्नी करती रही नारेबाजी, लगाया यह आरोप
X
मेरठ कमिश्नरी में सीएम योगी आदित्यनाथ के पहुंचने पर त्यागी समाज के लोग पहुंचे और धरना प्रदर्शन देना शुरू कर दिया। इस दौरान नोएडा के श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुई और नारेबाजी करने लगी। पढ़िये रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज मेरठ (Meerut) के कमिश्नरी सभागार में अफसरों के साथ मीटिंग की तो वहीं बाहर नोएडा (Noida) के श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की पत्नी अनु त्यागी (Anu Tyagi) ने यहां नारेबाजी। श्रीकांत के समर्थन में चल रहे त्यागी समाज (Tyagi Samaj) के धरना प्रदर्शन में शामिल होने पहुंची अनु त्यागी ने मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस (Meerut Police) ने उन्हें रोक दिया। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर थाना प्रभारी ने अभद्रता की। उधर, त्यागी समाज ने चेतावनी दी कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनकी आवाज को कोई रोक नहीं सकता।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरठ कमिश्नरी में सीएम योगी आदित्यनाथ के पहुंचने पर त्यागी समाज के लोग पहुंचे और धरना प्रदर्शन देना शुरू कर दिया। इस दौरान नोएडा के श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुई और नारेबाजी करने लगी। अनु त्यागी ने कहा कि उनके पति को साजिश के तहत फंसाया गया है। उनसे और उनके बच्चों से भी गाली गलौच किया गया। यह सब बीजेपी सांसद महेश शर्मा के इशारे पर किया गया।

अनु त्यागी ने कहा कि वो भी एक महिला हैं और सीएम योगी से मिलकर आपबीती सुनाना चाहती हैं। अनु ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मुझसे सीएम से नहीं मिलने दिया बल्कि मुझे हिरासत में ले लिया। उन्होंने थाना प्रभारी पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब मुझे हिरासत में लिया गया, उस वक्त कोई महिला मौजूद नहीं थी। उन्होंने कहा कि सच को कभी दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि मेरी जान को खतरा है क्योंकि वो सच की लड़ाई लड़ रही हैं। हमारे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

त्यागी समाज ने कही यह बात

त्यागी समाज के लोगों ने बताया कि उन्होंने गुरुवार रात को कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सजवाण से मिले थे और अपील की थी कि श्रीकांत त्यागी मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ से बात करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि कानून व्यवस्था का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। वे प्रयास करेंगे कि सीएम योगी से उनकी मुलाकात हो। उन्होंने कहा कि जब अनु त्यागी ने सीएम से मिलने का प्रयास किया गया तो उन्हें रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि त्यागी समाज की बात जब तक नहीं सुनी जाएगी, तब तक हम शांत नहीं रहेंगे।

यह है मामला

नोएडा के सेक्टर 93 बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी के रहने वाले श्रीकांत त्यागी पर पांच अगस्त को सोसायटी की ही रहने वाली महिला से बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने उसे नौ अगस्त को मेरठ से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। उसकी जमानत याचिका 11 अगस्त और 16 अगस्त को खारिज हो चुकी है। उसे 23 अगस्त को दोबारा से कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दोबारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Tags

Next Story