IAS PCS Transfer In UP: योगी सरकार ने चार आईएएस और चार पीसीएस अफसरों का किया तबादला, पढ़िये किसे कहां मिली नई तैनाती

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली यूपी सरकार (UP Government) ने चार आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर (Four IAS and Four PCS Officers Transferred in UP) कर दिया है। इन अधिकारियों को नई जगह पर जल्द ड्यूटी जॉइन करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाषा विभाग के विशेष सचिव आईएएस पवन कुमार को लोकनिर्माण विभाग को विशेष सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव रविंद्र कुमार अब आबकारी विभाग के विशेष सचिव पर की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इसी प्रकार प्रशासनिक सुधार विभाग के विशेष सचिव धीरेंद्र सिंह सचान को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। साथ ही किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आशुतोष कुमार द्विवेदी को लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव पद की जिम्मेदारी गई है।
इन पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण
एटा के अपर जिलाधिकारी सुनील कुमार सिंह का आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के विशेष सचिव पद पर ट्रांसफर किया गया है। औरैया की अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान को किंगचार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पद की जिम्मेदारी दी गई है। उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ की अपर निदेशक-II डॉक्टर अलका वर्मा अब आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगी। इसी प्रकार सिद्धार्थनगर के उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक को सहकारी चीनी मिल संघ/निगम लखनऊ का प्रधान प्रबंधक बनाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS