गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पर योगी सरकार का फिर बड़ा 'प्रहार', गाजीपुर में करोड़ों की बेनामी संपत्ति को किया कुर्क

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पर योगी सरकार का फिर बड़ा प्रहार, गाजीपुर में करोड़ों की बेनामी संपत्ति को किया कुर्क
X
बाहुबली मुख्तार अंसारी की जिस संपत्ति को कुर्क किया गया है, वो महुआबाग स्थित शुभ्रा कॉम्प्लेक्स के सामने करीब 1111 वर्ग मीटर का प्लॉट है। यह प्लॉट मुख्तार अंसारी की मां राबिया खातून के नाम से है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में यूपी के गाजीपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां गाजीपुर जिला प्रशासन (Ghazipur Administration) ने आज गैंगस्टर मुख्तार अंसारी (Gangster Mukhtar Ansari) की 3.50 लाख रुपये की बेनामी संपत्ति (Benami Property) कुर्क कर ली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाहुबली मुख्तार अंसारी की जिस संपत्ति को कुर्क किया गया है, वो महुआबाग स्थित शुभ्रा कॉम्प्लेक्स के सामने करीब 1111 वर्ग मीटर का प्लॉट है। यह प्लॉट मुख्तार अंसारी की मां राबिया खातून के नाम से है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अंसारी के दोस्तों और रिश्तेदारों में भी हड़कंप मचा है। गाजीपुर के जिलाधिकारी के निर्देश पर की इस कार्रवाई के दौरान सदर एसडीएम अनिरुद्ध सिंह, तहसीलदार अभिषेक राय, कोतवाल विमलेश मौर्य सहित पुलिस फोर्स मौजूद रही।

यूपी लाने से भी योगी सरकार को हुई थी परेशानी

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी पर यूपी में हत्या और लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें उसे उम्रकैद से लेकर फांसी तक की सजा हो सकती है। योगी सरकार से बचने के लिए मुख्तार अंसारी छोटे मामले में पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हो गया था। इसके बाद जब भी योगी सरकार ने उसे यूपी लाने की कोशिश की तो खराब तबीयत का हवाला देता रहा।

खास बात है कि पंजाब सरकार भी लगातार अड़चन डालती रही कि मुख्तार अंसारी को यूपी भेजना ठीक नहीं है। बहरहाल, तमाम अड़चनों के बावजूद योगी सरकार को पिछले साल अप्रैल में अंसारी को यूपी ले जाने के निर्देश कोर्ट ने दे दिए थे। इसके बाद यूपी पुलिस उसे लेकर सात अप्रैल को को बुधवार सुबह बांदा जेल पहुंच गई थी। इसके बाद सात अप्रैल को यूपी पुलिस उसे ले आई। वो बांदा जेल में बंद हैं। कई मामलों में राहत मिली, लेकिन मुकद्दमों की संख्या इतनी ज्यादा है कि जल्द जमानत मिलना मुश्किल दिखाई देता है। उधर, योगी सरकार की सख्ती देखकर अंसारी के दोस्त और रिश्तदार भी खौफजदा हैं।

Tags

Next Story