सीएम योगी ने शिक्षकों को दिलाई शपथ, कहा- यूपी को भी साक्षरता में सबसे अव्वल बनाएंगे

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को सरकारी बेसिक तथा प्राइमरी स्कूल में पढ़ रहे 1.19 करोड़ विद्यार्थियों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी (DBT) के माध्यम से राशि ट्रांसफर करने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने इन विद्यार्थियों के अभिभावक के खाते में ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी खरीदने के लिए प्रति छात्र-छात्रा के हिसाब से 1200 रुपये की धनराशि ट्रांसफर की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि DBT के माध्यम से धनराशि अंतरण के आज के इस कार्यक्रम पर सबसे पहले बेसिक शिक्षा परिषद को इसके लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में हम लोगों ने 'स्कूल चलो अभियान' प्रारंभ किया था। मुझे खुशी है कि इस अवसर पर मुझे एक आकांक्षात्मक जनपद श्रावस्ती में जाने का अवसर प्राप्त हुआ था। 'स्कूल चलो अभियान' के अच्छे परिणाम सामने आए हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से प्रत्येक क्षेत्र प्रभावित हुआ है, लेकिन सर्वाधिक प्रभावित होने वाला क्षेत्र शिक्षा है और उसमें भी बेसिक शिक्षा। यद्यपि सरकार ने अपने स्तर पर प्रयास किया। दूरदर्शन के माध्यम से पाठ्यक्रम व कंटेंट प्रस्तुत किए गए। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए। उन्होंने शिक्षकों से भी अपील की कि स्कूल चलो अभियान में और ज्यादा भागीदारी करें ताकि अधिक से अधिक बच्चे शिक्षा से जुड़ सकें।
सीएम ने कहा कि गांव का एक सामान्य व्यक्ति भी अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में भेजना उचित समझता था, लेकिन पिछले पांच वर्षों में विभाग द्वारा की गई कड़ी मेहनत से बेसिक शिक्षा परिषद विश्वास का प्रतीक बना है। विद्यार्थियों की संख्या को 1.34 करोड़ से 1.91 करोड़ तक पहुंचाया है
उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश को साक्षरता के क्षेत्र में भी नंबर वन बनाने के लिए प्रयासरत हैं। हमने प्राइमरी व बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूलों पर फोकस किया है। उन्होंने साक्षरता के लिए तय लक्ष्य हासिल करने में लोगों के भी सहयोग की अपील की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS