UP MLC Election: यूपी विधान परिषद चुनाव में 25% सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध जीते, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान

UP MLC Election: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव (Uttar Pradesh Legislative Council Election) में 25 फीसद सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों (BJP Candidates) ने निर्विरोध जीत (Win Unopposed) हासिल कर ली है। उन्होंने कहा कि यूपी में लोकप्रिय सरकार (UP popular government) का गठन हुआ है। उन्होंने इसके लिए जनप्रतिनिधियों का भी आभार जताया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीडीसी सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इसमें सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 36 में से 27 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने निर्विरोध जीत प्राप्त कर ली है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों का आभार जताते हुए समाजवादी पार्टी पर भी प्रहार किया।
सीएम योगी ने कहा कि सपा ने इस कार्यक्रम में अड़चन डालने का भरसक प्रयास किया। उन्हें लगता था कि अगर हमारे पंचायत प्रतिनिधि जागरूक हो जाएंगे तो सपा का भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का आभार हैं कि उन्होंने बीडीसी और पंचायत सदस्यों के साथ बैठक करने का अवसर दिया है।
सीएम योगी ने बताया कि यूपी विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब यूपी विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल करने का भरसक प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव 9 अप्रैल को होंगे। इसके बाद 12 अप्रैल को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS