सीएम योगी ने कहा- प्रदेश से संगठित अपराध हो चुका है समाप्त, अभी तक 2081 करोड़ की संपत्ति जब्त

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में संगठित अपराधों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश से संगठित अपराध समाप्त हो चुका है। सीएम योगी ने यह भी कहा है कि अभी तक अवैध रूप से अर्जित 2081 करोड़ की संपत्ति भी जब्त की जा चुकी है। सीएम योगी ने दावा किया कि माफिया और अपराधियों पर भी लगातार कार्रवाई चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश को कभी अपराध के लिए जाना जाता था, लेकिन आज प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। 25 करोड़ प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए हमारी पुलिस सातों दिन 24 घंटे मुस्तैद है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्रियों को भी फील्ड में जाकर औचक निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया है।
इसके लिए 18 मंडलों का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। यह टीमें हर मंडल में 72 घंटे का प्रवास करेंगी और लोगों से मिलकर व्यवस्थाओं का भी पड़ताल की जाएगी। 75 जिलों के नोडल अधिकारी इन टीमों की रिपोर्ट लेकर 15 दिनों के भीतर क्रियान्वयन की योजना भी प्रस्तुत करेंगे।
सीएम योगी ने किया स्कूल का उद्घाटन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज वाराणसी में आरएस वर्ल्ड स्कूल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटियों और महिलाओं के लिए भी सुरक्षित माहौल सुनिश्चित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल खंड में देश में नई शिक्षा नीति लागू की गई है। भारत की शिक्षा देश और दुनिया के लिए एक नई दिशा देने वाली साबित होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS