UP Election 2022 : सीएम योगी ने पांचवें चरण की शुरुआत अयोध्या से की, बोले- श्रीराम मंदिर के निर्माण में सपा से बसपा तक सभी ने डाली अड़चन, जनता याद रखें

UP Election 2022 : सीएम योगी ने पांचवें चरण की शुरुआत अयोध्या से की, बोले- श्रीराम मंदिर के निर्माण में सपा से बसपा तक सभी ने डाली अड़चन, जनता याद रखें
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के मल्किपुर और बीकापुर विधानसभा में रैली की। उन्होंने सपा, कांग्रेस और बसपा पर जमकर प्रहार किए। इसके बाद गोंडा और बाराबंकी में भी रैली करके बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पांचवें चरण (Election Phase 5) की शुरुआत आज अयोध्या (Ayodhya) से की है। उन्होंने मल्किपुर (Mallikpur Assembly Constituency) और बीकापुर विधानसभा (Bikapur Assembly Constituency) में रैली को संबोधित किया, जहां से उन्होंने सपा (Samajwadi Party), कांग्रेस (Congress) और बसपा (BSP) पर जमकर प्रहार किया। सीएम योगी ने कहा कि सपा, कांग्रेस और बसपा तक सभी पार्टियों ने राम मंदिर के निर्माण में अड़चन डाली थी, लेकिन बीजेपी ने करोड़ों लोगों का सपना साकार करते हुए भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण करा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैंने पांचवें चुनाव प्रचार की शुरुआत अयोध्या से की है। भारतीय जनता पार्टी ने पांच साल पहले जो कहा, वो करके दिखाया। मैं पांच साल पहले आया था, तब भी वादा किया था कि रामलला आएंगे, मंदिर वही बनाएंगे। श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस या बसपा होती तो क्या यह काम कर सकती थी। कांग्रेस ने तो अयोध्या रामजन्मभूमि पर ताला कराने का काम किया तो वहीं सपा की सरकार ने तो रामभक्तों पर गोलियां चलवा दीं और सैकड़ों मार गए।

सीएम योगी ने कहा कि मैं केवल यह बताने आया हूं कि आज पूरी दुनिया अयोध्या की तरफ देख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य 2020 में पूरा करा चुके हैं और अगले वर्ष तक मंदिर बन जाएगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या विकास के पथ पर बढ़ रहा है। यह उत्तर प्रदेश की अयोध्या का दुनियाभर में नाम हो, इसके लिए डबल इंजन सरकार की जरूरत है, जो यह काम कर सकती है।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया अयोध्या में बीजेपी भारी बहुमत से जीत दिलाएं ताकि कोई भी विकास कार्यों में बाधा न डाल सके। बता दें कि सीएम योगी दोपहर 12:20 बजे गोंडा की गौरा विधानसभा में और 4:30 बजे बाराबंकी में रैली को संबोधित करेंगे।

Tags

Next Story