Kanpur Accident: यूपी में ट्रैक्टर-ट्रॉली में यात्रा करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, सीएम योगी ने 'परिवहन विभाग' को चेताया

Kanpur Accident: यूपी में ट्रैक्टर-ट्रॉली में यात्रा करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, सीएम योगी ने परिवहन विभाग को चेताया
X
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर पहुंचकर हैलट अस्पताल में घायलों का हालचाल पूछा। उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि किसी भी घायल के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। साथ ही, अधिकारियों को भी निर्देशित किया है। पढ़िये रिपोर्ट...

कानपुर के घाटमपुर के साढ़ मार्ग पर शनिवार की रात ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 26 लोगों की मौत के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सफर रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। सीएम योगी ने परिवहन विभाग को चेताया है कि स्कूल-कॉलेजों से लेकर महत्वपूर्ण संस्थानों और विभागों को जोड़कर यह जागरुकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने इस अभियान में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की भी बात कही।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी ने हैलट अस्पताल में घायलों का हालचाल पूछने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि गृह विभाग, परिवहन विभाग और अन्य विभागों के साथ में बातचीत करते हुए दिशा निर्देश द‍िए हैं। कहा गया है कि परिवहन विभाग घर-घर जागरुकता अभियान चलाए और लोगों को बताएं कि कृषि में उपयोग होने वाले वाहनों में यात्रा न करें। ट्रैक्टर का उपयोग कृषि के लिए है तो उसको उसी में प्रयोग करें। साथ ही उन्होंने लापरवाही बरतने वालों पर भी सख्ती से कार्रवाई के लिए कहा है।

सीएम योगी ने बताया कि सरकार भी ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम चलाएगी। सड़क सुरक्षा भी हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में है। स्कूल, कॉलेज से लेकर महत्वपूर्ण संस्थानों और विभागों को जोड़कर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि इससे पूर्व सीएम योगी ने हैलट अस्पताल में घायलों का हालचाल पूछा। साथ ही डॉक्टरों को निर्देश दिए कि किसी भी घायल के इलाज में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। इस संबंध में तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देशित किया है। बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस हादसे पर दुख जताते हुए योगी सरकार पर हमला भी बोला था। इससे संबंधित खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए।

Tags

Next Story