UP Election 2022 : सीएम योगी ने सपा-रालोद पर किया प्रहार, बोले- 10 मार्च के बाद इनकी गर्मी पूरी शांत करा देंगे, जानिये और क्या कहा?

UP Election 2022 : सीएम योगी ने सपा-रालोद पर किया प्रहार, बोले- 10 मार्च के बाद इनकी गर्मी पूरी शांत करा देंगे, जानिये और क्या कहा?
X
सीएम योगी आदित्यनाथ आज छाता विधान सभा में जनसभा, गोवर्धन विधानसभा में जनसभा और मथुरा वृंदावन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ राष्ट्रीय लोकदल (RLD) पर भी कड़े प्रहार कर रहे हैं। भगवान श्रीकृष्ण की पावन भूमि पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के खिलाफ जमकर हमला बोला।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात विधानसभा भवन में मतदाता संवाद को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे (सपा मुखिया अखिलेश यादव) एक बार फिर नया लिफाफा लेकर आ रहे हैं। सामान वही है गला सड़ा है और लिफाफा नया है। जिन्होंने असुरक्षा दी, जिन्होंने दंगा दिया और जिन्होंने माफिया दिया, उन्होंने कहा कि सरकार बनाएंगे तो हमने कहा कि यह मंसूबे कायमात तक पूरे नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद इनकी पुरी गर्मी शांत करवा देंगे।

ये भी पढ़ें : सीएम योगी ने कहा- लीलाधर भगवान श्रीकृष्ण की पावन धरा पर आने का दोबारा मिला सौभाग्य

सीएम योगी ने मथुरा में कहा कि कोरोना की तीसरी लहर अब समाप्ती की ओर है। अगले एक सप्ताह में आप देखेंगे कि तीसरी लहर ख़त्म हो जाएगी। कोरोना उत्तर प्रदेश से फिर गायब हो जाएगा। आप ने देखा होगा कि सपा, बसपा और कांग्रेस का कोई भी नेता कोरोना के दौरान नहीं दिखा।

उन्होंने कहा कि पेंशन, राशन, मकान, शौचालय, सड़कों और चीनी मिलों का निर्माण, तीर्थों का विकास का पैसा पहले कहां जाता था। पहले ये सब पैसा इत्र वाले मित्र के घर में चला जाता था। इन पैसों को उन्होंने मोटी-मोटी दीवारें बनाकर रख दिया था।

Tags

Next Story