सीएम योगी आज भी अखिलेश पर जमकर बरसे, बोले- हर समास्या का दो समाधान, भाग लो...

Up Assembly Session Cm Yogi: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज समाजवादी पार्टी और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार समस्याओं से मुंह मोड़ने वाली नहीं, बल्कि सारी चुनौतियों को स्वीकार करने वाली होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम करने वाली होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि कल समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने जो कहा, उन्हें पिछले पायदान पर धकेलने में अच्छा लग रहा था।
आज विधानसभा सदन सत्र में अखिलेश यादव की गैर-मौजूदगी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल नेता प्रतिपक्ष के बयान पर यूपी निचले पायदान पर है, ऐसा लग रहा था की उन्हे बहुत ज्यादा खुशी हो रही थी। सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि हर समस्या के दो समाधान होते हैं कि या तो भाग लो या फिर भाग लो... उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की सीट खाली है, वह भाग गए हैं। उन्होंने कहा कि बड़े प्रदेश होने के नाते हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी होती है कि हर समस्या को मिलकर सामना करें।
सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज
विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा की प्रदेश में जाति देखकर हमारी सरकार में कोई भी काम नहीं होता है। उन्होंने कहा की नही राशन जाति देखकर दिया जाता है और न ही वैक्सीन जाति देखकर लगाई गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग करते थे कि नोएडा कोई सीएम गया तो सत्ता में लौटता नहीं। यही नहीं, नेता प्रतिपक्ष ने भी मान लिया था कि अब नहीं आऊंगा। सीएम ने कहा की मैंने कहा थी कि मैं वापस भी आऊंगा और आया भी।
सीएम ने सदाकत की तस्वीर को लेकर साधा निशाना
उमेश पाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आरोपियों की फोटो कल से ही वायरल हो रही थी। उन्होंने कहा कि कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया का जमाना है, हाथ मिला रहे थे... पूरी कहानी बयां हो रही थी... पीछे पार्टी का सिम्बल लगा था, लेकिन उससे भी पलट गए क्या
राजू पाल की कोई जाति नहीं थी
सीएम योगी ने जाति जनगणना की मांग पर भी कहा कि क्या राजू पाल की कोई जाति नहीं थी, उन्होंने कहा की जब राजू पाल की हत्या हुई थी, तब पेशेवर माफिया के सहायता करने वाले कौन थे। सीएम ने कहा कि क्या सिपाही संदीप निषाद की कोई जाति नहीं थी, हम विकास की बात करते हैं, तो आप जाति की बात करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS