सीएम योगी ने बुलंदशहर की घटना पर संज्ञान लिया, अधिकारियों ने घर जाकर मासूम के साथ मनाई दिवाली

सीएम योगी ने बुलंदशहर की घटना पर संज्ञान लिया, अधिकारियों ने घर जाकर मासूम के साथ मनाई दिवाली
X
सीएम यागी के आदेश पर बुलंदशहर पुलिस के सीओ ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की गई थी। लेकिन इसके बाद एक वीडियो हमारे संज्ञान में आया।

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के खुर्जा में पुलिस ने एक आतिशबाज़ी बेच रहे दुकान छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने कुछ आतिशबाज़ी बेच रहे दुकानदारों को गिरफ्तार भी किया। इस दौरान एक दुकानदार की मासूम बेटी पुलिस के सामने पिता की रिहाई के लिए गिड़ गिड़ाती रही। इतना ही नहीं मासूम बच्ची ने पुलिस की गाड़ी पर लगातार सर पटकती रही, गुहार लगाती रही लेकिन पुलिस ने उसे पिता का नहीं छोड़ा। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरी वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल हो जाने के बाद बुलंदशहर पुलिस की कार्रवाई कटघरे में खड़ी हो गई।

उधर मामले में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को बेहद संवेदनशीलता से लेते हुए पटाखा कारोबारी को तत्काल रिहा करवाया। इसके अलावा देर रात ही वरिष्ठ अधिकारियों के हाथों उनके व उनकी मासूम बेटी के लिए दीपावली के उपहार व मिठाइयां भी भिजवाई। सीएम योगी ने एक दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख़्त कार्रवाई का निर्देश भी दिया है।

सीएम यागी के आदेश पर बुलंदशहर पुलिस के सीओ ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की गई थी। लेकिन इसके बाद एक वीडियो हमारे संज्ञान में आया। जिसमें आतिशबाजी बेचने वाले दुकानदार को पुलिस ले जाती दिखी और बच्ची दरवाजा पीट रही थी। पुलिस से संवेदनशील व्यवहार की अपेक्षा थी, जो नहीं दिखा।



वायरल वीडियो को देखने के बाद इस प्रकरण में एसएसपी ने नाराजगी जताई और कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी ने बताया है कि हमने और एडीएम साहब ने एहसास किया कि बच्चे का मन कोमल होता है। कहीं पुलिस के प्रति कोई नकारात्मक भाव न रह जाए। इसलिए हमने फैसला लिया कि मासूम बच्ची के साथ दिवाली का पर्व मनाते हैं। बच्ची खुश है और हमें भी लगा कि हम अपने बच्चे के साथ त्यौहार मना रहे हैं।

पुलिस ने मासूम की एक न सुनी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह मामंला खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम मुंडाखेड़ा चौहरे का है। पुलिस को मुंडाखेड़ा चौहरे पर पटाखा बिक्री की जानकारी मिली थी। सूचना का आधार पर पुलिस मुंडाखेड़ा चौहरे पर पहुंची। कार्रवाई के दौरान पुलिस और दुकानदारों और पुलिस के बीच बहस हो गई। इस बीच पुलिस ने पटाखे बेच रहे 6 दुकानदार को हिरासत में ले लिया।

इस दौरान एक व्यक्ति को छुड़ाने के लिए उसकी मासूम बेटी पुलिस की कार में सर पटक-पटक कर मारती रही। लेकिन, पुलिस ने उस मासूम की एक न सुनी और न ही पुलिस जीप में ड्राइवर सीट पर बैठे सिपाही ने बच्ची को रोकने की कोशिश की। आपको बताते चलें कि बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर एनजीटी ने पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई है।

Tags

Next Story