CM Yogi: सीएम योगी 28 मई को जाएंगे उत्तराखंड, पुष्कर सिंह धामी के लिए करेंगे चुनाव प्रचार

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 28 मई को उत्तराखंड (Uttarakhand) जाएंगे। वे यहां पर चंपावत उपचुनाव (Champawat By-Election) के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। उनके इसे आने के कार्यक्रम से बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी चंपावत सीट पर दो रैलियां कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड की चंपावत सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है। बीजेपी की ओर से प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी को चुनाव मैदान में उतारा गया है। ऐसे में यह सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। बीजेपी ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी 28 मई को चंपावत जाएंगे और पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में दो रैलियां करेंगे। यह रैलियां चंपावत विधानसभा क्षेत्र के टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में होंगी। चंपावत बीजेपी के जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने बताया कि सीएम योगी के आगमन से कार्यकर्ताओं में उत्साह है। सीएम योगी उत्तराखंड के रहने वाले हैं और लोग उनसे बेहद प्रभावित हैं।
उन्होंने बताया कि सीएम योगी शनिवार की सुबह 11 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में बनाए गए हेलीपैड में उतरेंगे और इसके बाद रैलियों को संबोधित करेंगे। मुख्य बाजार में होने वाली रैली में बीजेपी प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के अलावा अन्य कैबिनेट मंत्री और बीजेपी विधायक मौजूद रहेंगे। रैलियां करने के बाद सीएम योगी लखनऊ वापसी करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS