यूपी में रिटायरमेंट होने वाले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सीएम योगी एक मई से करेंगे पेंशन पोर्टल की शुरुआत, यह मिलेंगी सुविधाएं

यूपी में रिटायरमेंट होने वाले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सीएम योगी एक मई से करेंगे पेंशन पोर्टल की शुरुआत, यह मिलेंगी सुविधाएं
X
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ इस पेंशन पोर्टल की शुरुआत लखनऊ स्थित लोकभवन सचिवालय में करेंगे। कार्यक्रम में पेंशनर भी मौजूद रहेंगे। इस पेंशन पोर्टल के बाद उस अफसरों पर नकेल कस जाएगी, जो कि पेंशन जारी करने के लिए भी कई तरह से कर्मचारियों को परेशान करते हैं।

देशभर में सरकारी नौकरी (Government Job) करने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति (Retirement) के बाद भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहीं पेंशन जारी कराने के लिए कर्मचारियों को दस्तावेज जमा कराने के लिए भागदौड़ करनी पड़ती है और रिश्वत (Bribe) आदि की भी मांग होती है। इससे लोग परेशान रहते हैं कि जिस विभाग में काम किया, वहां भी अब कोई सेवानिवृत्ति के बाद उनकी कोई बात नहीं सुनी जाती। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए अब सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा एक्शन लिया है। इसके तहत एक मई से यूपी में पेंशन पोर्टल (Pension Portal) का शुभारंभ करेंगे। इससे सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की तमाम दिक्कतों का समाधान हो जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वित्त विभाग ने पेंशन पोर्टल तैयार किया है। योजना के तहत सेवानिव‍ृत्ति होने से छह महीने पहले ही कर्मचारी इस पोर्टल पर सभी दस्तावेज जमा कर पाएंगे। इसके बाद तीन माह शेष रहने तक पेंशन, ग्रेच्युटी आदि के भुगतान के भी आदेश जारी हो जाएंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ इस पेंशन पोर्टल की शुरुआत लखनऊ स्थित लोकभवन सचिवालय में करेंगे। कार्यक्रम में पेंशनर भी मौजूद रहेंगे। इस पेंशन पोर्टल के बाद उस अफसरों पर नकेल कस जाएगी, जो कि पेंशन जारी करने के लिए भी कई तरह से कर्मचारियों को परेशान करते हैं। अब यह नई व्यवस्था पारदर्शिता को बढ़ाती है। सीएम योगी द्वारा पेंशन पोर्टल शुरू करने को भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर बड़ा कदम माना जा रहा है।

Tags

Next Story