योगी सरकार का बड़ा फैसला, 22 IPS अधिकारियों का तबादला, जानिये किसको कहां मिली तैनाती

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बृहस्पतिवार को कई जिलों में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल कर दिया है। 11 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 22 आईपीएस अधिकारियों का फेरबदल किया गया है। गृह विभाग के द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, कानपुर देहात, कासगंज, इटवा, हापुड़, श्रावस्ती, बलरामपुर, जालौन व मैनपुरी के एसपी का तबादला हुआ है। वहीं आगरा, प्रयागराज व गाजियाबाद कमिश्नरेट में नए डीसीपी की तैनाती की गई है।
नए सूची के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर के पुलिस उपायुक्त गणेश प्रसाद साहा को संजीव सुमन के स्थान पर लखीमपुर खीरी भेजा गया है। संजीव सुमन को मुजफ्फरनगर एसपी पद की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, प्रयागराज में तैनात एसपी सौरभ दीक्षित को कासगंज के नए डीसीपी पद पर तैनाती दी गई है। यहां वह बीबीजीटीएस मूर्ति का जगह लेंगे। कानपुर देहात का नए पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति को बनाया गया है।
इसी तरह गौतमबुद्ध नगर में तैनात एसपी अभिषेक वर्मा को हापुड़ का नया डीसीपी पद पर तैनाती किया गया है। वह दीपक भूकर का स्थान लेंगे, जिन्हें प्रयागराज में पुलिस उपायुक्त के तौर पर नई तैनाती दी गई है। इसके अलावा, संजय कुमार को इटावा का नया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। केशव कुमार को बलरामपुर, विनोद कुमार को मैनपुरी, प्राची सिंह को श्रावस्ती, सत्यजीत कुमार गुप्ता को संत कबीर नगर तथा इराज राजा को जालौन में पुलिस अधीक्षक के पद पर नई नियुक्ति की गई है।
मुजफ्फरनगर के एसपी विनीत जायसवाल, मैनपुरी के एसपी कमलेश कुमार दीक्षित, इटावा के एसएपी जयप्रकाश सिंह, कानपुर देहात की एसपी सुनीति और जालौन के एसपी रवि कुमार को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS