लखनऊ के एसीएमओ के बाद सीएमओ कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम आइसोलेशन

लखनऊ के एसीएमओ के बाद सीएमओ कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम आइसोलेशन
X
उत्तर प्रदेश में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी तेजी से कोरोना के चपेट में आ रहे हैं। इस बीच लखनऊ के सीएमओ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, यहां के एसीएमओ पहले भी संक्रमित हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां के डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी तेजी से कोरोना के चपेट में आ रहे हैं। इस बीच, लखनऊ सीएमओ डॉ. आरपी सिंह कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं।

इसके पहले एसीएमओ डॉ. अजय राजा भी कोरोना से ग्रसित हो चुके हैं। सीएमओ डॉ. आरपी सिंह कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद खुद को होम आइसोलेशन में कैद कर लिया है। वहीं, फिलहाल के लिए कार्यालय को बंद कर दिया गया।

इसके बाद सैनिटाइज कराने का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एसीएमओ डॉ. अजय राजा कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार को अपने कार्यालय में ही कोरोना टेस्ट कराई गई थी। यहां सीएमओ समेत अन्य स्टॉफ और अधिकारियों की भी जांच हुई थी।

जहां सीएमओ का कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। जबकि तीन लैब टेक्नीशियनों में कोरोना का लक्षण पाया गया था। इन सभी को खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सिविल अस्पताल में करीब 10 डॉक्टरों कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा 65 मेडिकल स्टाॅफ भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

Tags

Next Story