यूपी में 23 नवंबर से खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय, केंद्र सरकार की गाइडलाइन का करना होगा पालन

यूपी में 23 नवंबर से खुलेंगे कॉलेज और विश्वविद्यालय, केंद्र सरकार की गाइडलाइन का करना होगा पालन
X
योगी सरकार ने विश्वविद्यालयों, निजी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों को खोलने को लेकर सभी जिलाधिकारियों, उच्च शिक्षा निदेशक, प्रयागराज और सभी राज्य और निजी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को पत्र लिखकर गाइडलाइन जारी कर दी है।

विश्वभर में फैले कोरोना महमारी का प्रकोप भारत के कई हिस्सों में लगातार जारी है। कोरोना के दौर में देशभर के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया था। हालांकि इस बीच ऑनलाइन के जरिए लोगों की क्लासेज जारी है। लेकिन जिन-जिन राज्यों में कोरोना का प्रभाव कम देखने को मिल रहा है।

वहां के स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को खोल दिया गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने कॉलेज और विश्वविद्यालयों को खोलने का फैसला लिया है। योगी सरकार ने अपने फैसले में कहा कि 23 नवंबर से उत्तर प्रदेश में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को फिर से खोला जा रहा है।

लेकिन इस बीच जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति 50% से अधिक नहीं होगी। वहीं, बाकी छात्रों की पढ़ाई पहले की तरह ही ऑनलाइन के जरिए पढ़ाई जारी रहेगी।

केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक, प्रदेश के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में शिक्षक-छात्र को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन में कहा गया है कि सभी बंद स्थानों (हॉल/कमरे) पर 50% क्षमता और अधिकतम 200 व्यक्तियों की अनुमति होगी।

इसके अलावा फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर और हैंडवॉश की उपलब्धता का भी ध्यान रखना होगा। योगी सरकार ने विश्वविद्यालयों, निजी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों को खोलने को लेकर सभी जिलाधिकारियों, उच्च शिक्षा निदेशक, प्रयागराज और सभी राज्य और निजी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को पत्र लिखकर गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसके तहत 23 नवंबर से उत्तर प्रदेश में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को खोल दिया जाएगा।


Tags

Next Story