Love Jihad: आगरा में छात्रा को अपह्रत करने वाला आरोपी साजिद नहीं साहिल निकला! पिता ने दे डाली बड़ी चेतावनी

आगरा (Agra) के रुनकता (Runakta) से छात्रा को अपह्रत (Student Kidnapping) करने वाले आरोपी जिम संचालक की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए लोगों ने उसका घर जला दिया था, लेकिन अब नया चौंकाने वाला खुलासा (New Shocking Revelation) हुआ है। परिजनों का आरोप है कि साजिद (Sajid) ने धर्म बदलकर हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम साहिल (Sahil) रख लिया है। उसने हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार शादी भी कर ली है। परिजनों का आरोप है कि साजिद ने यह पूरी साजिश (Conspiracy) रची थी ताकि वो बच निकल सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रुनकता के व्यापारी मोहल्ला निवासी साजिद पर छात्रा का अपहरण करने का आरोप लगा है। पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया था, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इससे गुस्साए लोगों ने कल आरोपी का घर भी जला दिया था। पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही रुनकता चौकी प्रभारी को भी निलंबित कर दिया गया था। इसके अलावा थाना प्रभारी के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए थे।
अब नया चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि साजिद ने अपना नाम बदलकर साहिल रख लिया है। उसने अपना धर्म परिवर्तन किया है ताकि वो लव जिहाद में कार्रवाई न हो सके। परिजनों का कहना है कि साजिद ने छात्रा 11 अप्रैल का अपहरण किया था और 12 अप्रैल को दिल्ली के राजेंद्र मार्केट स्थित आर्य समाज वैदिक संस्कार ट्रस्ट में शादी की थी।
परिजनों का आरोप है कि इससे पहले उसने अपना धर्म परिवर्तन किया। उसने शपथ पत्र में यह कहा कि वह युवती को सात साल से जानता है। शादी और धर्म परिवर्तन के लिए स्वयं जिम्मेदार है। उसने युवती के साथ वीडियो बनाया, जिसमें युवती बोल रही है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की और उन पर परिवार कोई दबाव न बनाए। छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने बहकावे में आकर यह वीडियो बनाया है। उन्होंने बड़ी धमकी देते हुए कहा कि अगर उनकी बेटी इस बात पर कायम रहती है तो वो अपना रिश्ता उससे तोड़ लेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS