IMS Noida: सलाम नमस्ते में मन की बात की 100 एपिसोड का मना जश्न

IMS Noida: सलाम नमस्ते में मन की बात की 100 एपिसोड का मना जश्न
X
नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (IMS Noida) नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते (Community Radio Salam Namaste) 90.4 में मन की बात की 100वे एपिसोड का जश्न मनाया।

नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (IMS Noida) नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते (Community Radio Salam Namaste) 90.4 में मन की बात की 100वे एपिसोड का जश्न मनाया। शनिवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र, समाजसेवी, महिला उद्यमि एवं कलाकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं कार्यक्रम के दौरान रेडियों के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त की।


ये भी पढ़ें- IMS-DIA में संगोष्ठी का आयोजन, युवाओं के उभरते करियर को लेकर की गई बात

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि 30 अप्रैल को मन की बात कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे हो रहे है। सलाम नमस्ते विभिन्न सामाजिक मुद्दो पर लगातार प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम से जनसामान्य के जीवन में सार्थक बदलाव की कोशिश करता रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रही है कि देश के प्रति प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से आम लोगों रूबरू हो।

ये भी पढ़ें- आईएमएस कॉलेज नोएडा में किया गया जश्न-ए-रिवायत का आयोजन, भारतीय संस्कृति की दिखी झलक

वहीं आज के कार्यक्रम के दौरान युवा चित्रकला तविशी तलवार ने बताया कि मन की बात के माध्यम से गुमनाम चित्रकार, शिल्पकार एवं कलाकारों को नई पहचान मिली है। मन की बात कार्यक्रम मेरे जैसे चित्रकारों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देता है। वहीं छात्रा रिया खंडेलवाल ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा द्वारा अनगिनत छात्रों को सकारात्मक संदेश मिला है, जिससे हम तनाव मुक्त होकर अध्ययन कर सकें।

ये भी पढ़ें- आईएमएस में करियर वर्कशॉप का आयोजन, छात्रों के कौशल विकास के लिए किया गया एमओयू साइन

Tags

Next Story