यूपी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों की घोषणा, सदस्यता रद्द से खाली हुई थी सीट

उत्तर प्रदेश में खाली हुई आठ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने दो उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बाकी 6 उम्मीद्वारों के नाम भी जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी। प्रदेश की रामपुर के स्वार सीट से हैदर अली खान और बांगरमऊ सीट से आरती बाजपेई को मैदान में उतारा गया है।
बता दें कि 2017 में रामपुर की स्वार सीट से सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुला आजम विधायक चुने गए थे। दिसंबर 2018 में हाईकोर्ट ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इसके बाद से स्वार सीट खाली थी।
वहीं, उन्नाव की बांगरमऊ सीट से कुलदीप सिंह सेंगर विधायक चुने गए थे। बाद में बलात्कार के मामले में जेल हुई थी। इसके चलते बाद में उनकी भी सदस्यता को रद्द कर दिया गया। इन दोनों की सदस्यता समाप्त होने के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है।
2017 विधानसभा चुनाव में 8 में से 6 पर बीजेपी ने कब्जा किया। जबकि 2 सीटें सपा के पास थी। इन 8 सीटों में से 5 विधानसभा सीटों पर 2017 में निर्वाचित विधायक कमल रानी वरुण, पारसनाथ यादव, वीरेंद्र सिरोही, जन्मेजय सिंह, चेतन चौहान का निधन हो चुका है।
वहीं, टूण्डला विधानसभा सीट से एसपी सिंह बघेल के सांसद बनने के बाद सीट खाली हो गई। अब यहां भी उपचुनाव होना है। निर्वाचन आयोग 29 सितम्बर को समीक्षा बैठक करेगी। जिसमें यूपी की आठ सीटों पर होने वाले उप चुनाव की तारीख की घोषणा हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS