कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कोरोना पर सरकार की 'नाकामियों' को गिनाकर दिए यह पांच सुझाव

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कोरोना पर सरकार की नाकामियों को गिनाकर दिए यह पांच सुझाव
X
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सुझाव देने के साथ ही योगी सरकार पर निशाना भी साधा, कहा कि अप्रैल-मई में मचे हाहाकार ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार की कोई प्लानिंग नहीं थी। महामारी से जूझ रहे लोगों को राहत के लिए योगी सरकार को क्या सुझाव दिए, इस रिपोर्ट में पढ़िये...

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण से उपजे हालात पर चिंता जताई है। साथ ही, इस महामारी से प्रभावित जनता को राहत देने के लिए पांच सुझाव भी दिए हैं।

कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने अपने पत्र में लिखा, कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने जनसाधारण को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। इस लहर के दौरान व्यवस्था के ढुलमुल तैयारियों के चलते जनता को असहनीय पीड़ा उठानी पड़ी। अप्रैल-मई में मचे हाहाकार ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार की कोई प्लानिंग नहीं थी। महामारी ने जहां हजारों-लाखों लोगों को हमसे छीना, वहीं दूसरी तरफ रोजी-रोजगार, व्यापार और काम-धंधे के सामने भारी मुश्किलें पैदा कर दी हैं।

प्रियंका ने आगे लिखा, 'आज करोड़ों लोग भविष्य को लेकर आशंकित हैं। उनकी कमाई के साधन कम हुए हैं और महंगाई बेहद तेजी से बढ़ी है। इसने खासतौर पर मध्यम वर्ग के लोगों को मुश्किलों में डाल दिया है। प्रियंका ने आगे लिखा कि इन मुश्किल हालातों में लोगों को उनके हाल पर छोड़ देने की बजाय जरूरत है कि आपकी सरकार आगे बढ़कर कुछ जनकल्याणकारी कदम उठाए, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सके।'

प्रियंका गांधी के 5 सुझाव

1. प्रियंका ने लिखा कि निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर इलाज के लिए सुविधा के हिसाब से उचित और जनहितैषी कीमतें निर्धारित की जाएं ताकि अस्पताल को आर्थिक नुकसान न हो और न ही आम जनता के शोषण की गुंजाइश हो। सरकार मूल्यांकन करे कि जिन लोगों का इलाज पर ज्यादा खर्चा हुआ है, उन्हें मुआवजा दिया जाए।

2. प्रदेश में महंगाई पर नियंत्रण के लिए और वस्तुओं का दाम बांधने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाने चाहिए ताकि इस बंदी के समय लोगों को घर चलाने में दिक्कत न हो।

3. प्रदेश की जनता पहले ही बिजली के बढ़े दामों और स्मार्ट मीटरों से त्रस्त है। संकट के इस दौर में जनता को बिजली के बिलों में राहत मिलनी चाहिए। प्रदेश में फिर से बिजली के दाम बढ़ाए जाने की खबरें भी सामने आ रही है। कृपया बिजली के दामों में एक पैसे की भी बढ़ोतरी न करें।

4. अभिभावकों पर स्कूलों में हर महीने फीस जमा करने का दबाव है। स्कूलों के सामने भी शिक्षकों को वेतन देने आदि का संकट है। प्रदेश सरकार को एक खाका तैयार कर फीस में छूट देने और स्कूलों का आर्थिक मदद का पैकेज देने की व्यवस्था करनी चाहिए।

5. बंदी की मार झेल रहे व्यापारियों और दुकानदारों को राहत देने के लिए एक खाका तैयार किया जाए, जिससे जरिये उन्हें करों और शुल्क में थोड़ी राहत दी जाए।

Tags

Next Story