UP Election 2022 : कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जारी की चौथी सूची, सीएम भूपेश बघेल और हार्दिक पटेल ने किया चुनाव प्रचार

UP Election 2022 : कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जारी की चौथी सूची, सीएम भूपेश बघेल और हार्दिक पटेल ने किया चुनाव प्रचार
X
कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए चौथी सूची में 61 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। इनमें महिलाओं की संख्या 24 है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए कांग्रेस (Congress) ने चौथी सूची (Fourth List) जारी की है। इस सूची में 61 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। इनमें जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया गया, उनमें महिलाओं की संख्या 24 है। उधर, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का यूपी में चुनाव प्रचार कार्यक्रम जारी है। आज उन्होंने हस्तिनापुर (Hastinapur) में घर-घर जाकर कांग्रेस के लिए वोट मांगे। इसके अलावा गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने वाराणसी (Varanasi) से भी बीजेपी सरकार (BJP Government) पर निशाना साधा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम के लिए घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हर वर्ग के हित के लिए काम करेगा। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी आरोप लगाए। बघेल के चुनाव प्रचार के दौरान भारी भीड़ भी नजर आई।

हार्दिक पटेल ने किया वाराणसी के लिए चुनाव प्रचार

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में वाराणसी में घर-घर जाकर प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार पुलिस के दुरुपयोग के गुजरात मॉडल का अनुसरण कर रही है। भाजपा की राजनीति जाति और धर्म पर आधारित है।


Tags

Next Story