Ghaziabad: आस मोहम्मद नाम बदलकर मंदिर में घुसा, महामंडलेश्वर की हत्या की साजिश नाकाम!

Ghaziabad: आस मोहम्मद नाम बदलकर मंदिर में घुसा, महामंडलेश्वर की हत्या की साजिश नाकाम!
X
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बेहद गंभीर मामला सामने आ रहा है। यहां एक विशेष संप्रदाय का युवक नाम बदलकर मंदिर में घुसा और पिस्टल, चाकू व कटर के साथ पकड़ा गया। पढ़िये पूरा मामला...

दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में बेहद गंभीर मामला सामने आ रहा है। यहां एक विशेष संप्रदाय का युवक नाम बदलकर मंदिर में घुसा और हथियारों के साथ पकड़ा (Caught With Weapons) गया। उसके पास से पिस्टल और तेजधार हथियार बरामद किए गए हैं। महामंडलेश्वर का आरोप है कि आरोपी उनकी हत्या (Murder) करना चाहता था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर एटीएस (ATS) ओर आईबी (IB) को पूरे मामले से अवगत करा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक थाना मसूरी इलाके में स्थित इकला मंदिर में महामंडलेश्वर स्वामी प्रबुद्ध आनंद गिरि जी मौजूद थे। इस दौरान सेवादारों ने एक संदिग्ध युवक को देखा। जब उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम समीर बताया। जब सेवादारों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पिस्टल, चाकू और कटर आदि बरामद हुआ। यह देखते ही मंदिर परिर में हड़कंप मच गया।

सेवादारों ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम आस मोहम्मद बताया। सेवादारों ने तुरंत पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां महामंडलेश्वर आनंद गिरी जी ने कहा कि इस संदिग्ध युवक ने बताया कि उसने एक लाख रुपये में महामंडलेश्वर की सुपारी ली थी। उन्होंने कहा कि उन पर पहले भी हत्या प्रयास किया जा चुका है। गनीमत रही कि मंदिर में मौजूद सेवादारों ने उस युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी आस मोहम्मद को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही एटीएस और आईबी को भी पूरी घटना की जानकारी दे दी गई है।

Tags

Next Story