हरदोई पुलिस के सिपाही ने युवती का किया शारीरिक शोषण, फिर पीड़ित पक्ष से मांगी कार, जानें वजह

हरदोई पुलिस के सिपाही ने युवती का किया शारीरिक शोषण, फिर पीड़ित पक्ष से मांगी कार, जानें वजह
X
हरदोई के थाने में खाना बनाने वाले शख्स ने आरोप लगाया कि सिपाही आशीष यादव ने उनकी बेटी का लंबे समय तक शारीरिक शोषण करता रहा। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) में पुलिस थाने में तैनात एक सिपाही (Constable) के खिलाफ एक युवती को शादी का झांसा देकर उससे लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता के पिता पुलिस थाने में ही खाना बनाने का काम करते थे। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस (Police) का कहना है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाराबंकी के थाना देवा शरीफ के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी कि हरदोई के एक थाने में तैनात सिपाही आशीष यादव ने उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर बहला फुसला लिया। आशीष यादव के भाई चरणजीत यादव ने भी दोनों की शादी कराने की बात कही। इसके बाद आशीष यादव अक्सर उनकी बेटी को घुमाने ले जाता और इस दौरान उनकी बेटी का शारीरिक शोषण करता रहा।

पीड़िता के पिता ने कहा कि जब उनकी बेटी ने आरोपी से शादी करने की बात कही तो वो टालता रहा। जब उनकी बेटी ने दबाव बनाया तो उसने दहेज में कार मांग ली। जब उन्होंने कहा कि दहेज में कार देने में असमर्थ है तो उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत देते ही आशीष यादव ने भरोसा दिया कि शिकायत वापस ले लो, शादी कर लूंगा।

पीड़िता के पिता का कहना है कि शिकायत वापस करने के बाद वो फिर से शादी करने से इनकार करने लगा। इस दौरान वो हमें जान से मारने की धमकी भी देने लगा। बेटी से जो कुछ हुआ, उससे रो-रोकर बुरा हाल है। संबंधित पुलिस ने बताया कि आरोपी आशीष यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story