Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में घायल दूसरे सिपाही की इलाज के दौरान मौत, 5 मई को थी शादी

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में घायल दूसरे सिपाही की इलाज के दौरान मौत, 5 मई को थी शादी
X
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में Umesh Pal हत्याकांड में घायल हुए दूसरे सिपाही राघवेंद्र सिंह की बुधवार शाम को मौत हो गई। उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था। दो सिपाहियों समेत अब इस केस में मौतों की संख्या तीन हो गई है।

Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में Umesh Pal हत्याकांड में घायल हुए दूसरे सिपाही राघवेंद्र सिंह की बुधवार शाम को मौत हो गई। उनका इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था। दो सिपाहियों समेत अब इस केस में मौतों की संख्या तीन हो गई है।

राघवेंद्र की मौत की पुष्टि पीजीआई निदेशक आरके धीमान ने की है। उन्होंने कहा कि सिपाही के शरीर में संक्रमण अधिक फैल गया था, जिसके चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका है। बता दें कि सिपाही राघवेंद्र सिंह रायबरेली जिले के कोरिहर गांव का रहना वाला था। उनके पिता भी यूपी पुलिस में सिपाही थे, जिनकी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। राघवेंद्र को मृतक आश्रित के तहत ही यूपी पुलिस में नौकरी मिली थी। वहीं, राघवेंद्र की शादी होने वाली थी। उनकी शादी इसी साल 5 मई को होने वाली थी।

प्रयागराज में हुए इस हमले में सिपाही राघवेंद्र के दाहिने कंधे का निचला हिस्सा उड़ गया था। इसके साथ ही उन्हें गोली भी लगी थी। इसमें उनकी छोटी आंत और बड़ी आंत भी फट गई थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया था। जहां आज बुधवार को उनकी मौत हो गई।

बता दें कि BSP के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर 24 फरवरी को बम और गोली से हमला किया गया था। इस हमले में उमेश पाल और एक सिपाही की मौत हो गई थी। उमेश पाल की सुरक्षा के लिए सरकार ने दो सिपाहियों का लगया हुआ था। उमेश पाल के ऊपर ये हमला कोर्ट से वापस आने के बाद हुआ था। बदमाशों ने पहले तो उनकी कार पर गोलियों से हमला कर दिया। इसके बाद जब वह कार से निकल कर भागे तो उनके पीछे बम से भी हमला किया।

Tags

Next Story