अयोध्या के पास धन्नीपुर गांव में मस्जिद निर्माण पर विवाद, मुस्लिम पक्षकार ने दी अपनी अपनी राय

अयोध्या के पास धन्नीपुर गांव में मस्जिद निर्माण पर विवाद, मुस्लिम पक्षकार ने दी अपनी अपनी राय
X
अयोध्या में एक जगह राम मंदिर निर्माण का कार्य 5 अगस्त से भूमि पूजन के बाद शुरू हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद धननीपुर गांव में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से दी गई 5 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।

अयोध्या में एक जगह राम मंदिर निर्माण का कार्य 5 अगस्त से भूमि पूजन के बाद शुरू हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद धननीपुर गांव में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से दी गई 5 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जहां मुस्लिम पक्षकार अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या से 28 किलोमीटर दूर धन्नीपुर गांव में नई मस्जिद के निर्माण को लेकर मुस्लिम पक्ष अपने अलग-अलग राय देते हुए कह रहे हैं कि यहां पर मस्जिद के बजाए स्कूल या अस्पताल बनाए जाए।

मुस्लिम पक्षकारों ने की नई मस्जिद को लेकर ये मांग

धन्नीपुर गांव में नई मस्जिद को लेकर बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि धन्नीपुर में जमीन का क्या फायदा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मिली जमीन का क्या करना है। इसके बारे में फैसला सुन्नी वक्फ बोर्ड को करना है। लेकिन हम पहले ही मांग कर चुके हैं कि उसी जमीन पर अस्पताल बनना चाहिए।

वहीं दूसरी तरफ गांव के लोग चाहते हैं कि इस जमीन पर गांव के लोगों को रोजगार मिले ऐसा काम होना चाहिए। धन्नीपुर गांव के मोहम्मद इस्लाम में अपनी सलाह देते हुए कहा कि हम सभी चाहते हैं कि यहां पर मस्जिद के हॉस्पिटल या कोई कॉलेज बने। क्योंकि यहां पर हॉस्पिटल या बच्चों के पढ़ाई के लिए कोई कॉलेज नहीं है। इसलिए हम सभी की राय यह है कि यहां पर इन दोनों में से कोई एक चीज बने।

जानकारी के लिए बता दें कि राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के हक में फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को आदेश दिया था कि वह 5 एकड़ जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद बनाने के लिए दी। जिसके बाद यूपी सरकार ने अयोध्या से 28 किलोमीटर दूर रोनाही थाने के पीछे धनीपुर गांव में 5 एकड़ जमीन देने का फैसला किया।

5 अगस्त को होगा और राम मंदिर का भूमि पूजन

वहीं दूसरी तरफ जानकारी दे कि 5 अगस्त को अयोध्या में राम जन्म भूमि का पूजन होना है। जिसमें बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम का प्रसारण राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा।

Tags

Next Story