UP Corona Update : यूपी में कोरोना संक्रमित 28 नए मरीज सामने आए, सीएम योगी ने इन दो जिलों में मेडिकल टीम भेजने के दिए निर्देश, जानिये वजह

देश में अक्टूबर माह से कोरोना की तीसरी संभावित (Covid Third Wave) लहर आने का अंदेशा जताया जा रहा है, वहीं यूपी कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) को पूरी तरह मात देने की राह पर तेजी से अग्रसर है। बीते 24 घंटे में प्रदेश भर से कोरोना संक्रमित (Corona Infected) 28 नए मरीज (New Patient) ही सामने आए हैं। केवल इतना ही नहीं, प्रदेश के 58 जिलों में एक भी नया केस नहीं मिला है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कोविड प्रबंधन (Covid Management) पर संतोष जताया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में टीम-9 की समीक्षा बैठक में कोविड के ताजा हालात पर जानकारी ली। मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि अब तक 07 करोड़ 08 लाख 85 हजार 900 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटे के दौरान हुई टेस्टिंग में 28 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 34 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए।
सीएम योगी को बताया गया कि बीते 24 घंटे में 01 लाख 56 हजार 524 सैंपल की जांच हुई। 58 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 17 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 352 रह गई है। जनपद अलीगढ़, औरैया, बदायूं, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, कानपुर देहात, महोबा, मीरजापुर, संतकबीरनगर और उन्नाव में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।
सीएम योगी ने दिए निर्देश
बैठक में सीएम योगी ने कहा कि जनपद मथुरा के विकासखंड फरह के अंतर्गत एक ग्राम में कई लोगों के बीमार होने की सूचना मिली है। फिरोजाबाद के नगरीय क्षेत्र से भी ऐसी ही सूचना प्राप्त हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों जनपदों में तत्काल एक-एक टीम भेजकर मरीजों की जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के निदान के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं। स्वच्छता, सैनिटाइजेशन की कार्यवाही और बेहतर ढंग से होनी चाहिए। उन्होंने कोविड को लेकर दिशा निर्देश दिए कि 'ट्रेस, टेस्ट एवं ट्रीट' की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित रहें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS